13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक से मांगी पांच लाख की रंगदारी

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के भौ प्रसाद गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर परचा चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर पुत्र समेत हत्या की धमकी भी दी है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे […]

सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के भौ प्रसाद गांव में मंगलवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक के घर परचा चिपका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर पुत्र समेत हत्या की धमकी भी दी है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष औरंगजेब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे और परचा को जब्त कर लिया. इस संबंध में शिक्षक प्रदीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

पीड़ित शिक्षक मध्य विद्यालय कोकना में पदस्थापित हैं. शिक्षक ने पुलिस को बताया कि सुबह उठने पर देखा कि घर की दीवार पर एक परचा चिपका है. परचे पर पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या की बात लिखी गयी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला असामाजिक तत्वों की साजिश प्रतीत होता है. उनका पड़ोसियों से भूमि विवाद भी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है़

क्या लिखा है परचा में
परचा में लिखा है कि तुम बहुत केस करते हो. केस से कुछ होने जाने को नहीं है. पांच लाख की रंगदारी बड़हरवा पुल पर पहुंचा देना, नहीं तो तुम्हारे साथ पुत्र की भी हत्या कर दी जायेगी. परचे पर मोबाइल संख्या-8521592769 भी लिखा गया है. उधर पुलिस की जांच में रंगदारी मांगने वाले परचे पर लिखा मोबाइल नंबर-8521592769 भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना के चौकीदार 3/12 भागवत का निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें