22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, निजी विश्वविद्यालयों के लिए जमीन का ब्योरा मांगा

रांची: झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जमीन का ब्योरा मांगा है. विभाग की ओर से रांची जिले के राजस्व शाखा की ओर से दिये गये प्रस्ताव के आधार पर यह मांग की गयी है. राजधानी रांची में कलिंगा इंस्टीट्यूट अॉफ सोसल साइंस (किस), आइसेक्ट यूनिवर्सिटी […]

रांची: झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने निजी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर जमीन का ब्योरा मांगा है. विभाग की ओर से रांची जिले के राजस्व शाखा की ओर से दिये गये प्रस्ताव के आधार पर यह मांग की गयी है.
राजधानी रांची में कलिंगा इंस्टीट्यूट अॉफ सोसल साइंस (किस), आइसेक्ट यूनिवर्सिटी भोपाल और एमिटी यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए जमीन दी जानी है. जिले के अपर समाहर्ता की ओर से अन्य विश्वविद्यालयों के लिए जमीन का ब्योरा मांगा गया है. कलिंगा इंस्टीट्यूट के लिए 28 एकड़ जमीन की मांग की गयी है.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की तरफ से यह जमीन मुहैया करायी जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त की तरफ से इस संबंध में राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग को अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इसी प्रकार आइसेक्ट यूनिर्वसिटी भोपाल को भी ओरमांझी के हेंदेबिली में 135 एकड़ जमीन दी जायेगी. यूनिवर्सिटी की तरफ से पहले ही सरकार के पास जमीन उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन दिया गया है. इसी प्रकार एमिटी यूनिवर्सिटी तथा अन्य विश्वविद्यालओं के लिए भी 135 एकड़ जमीन की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें