जेके रेसीडेंसी को मिला वर्ल्ड ट्रेवल्स बांड अवार्डविज्ञापन, फोटो माधव में जेके रेसीडेंसी नाम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बेस्ट इमेजिंग लग्जरी होटल के लिए माड़ीपुर स्थित जेके रेसीडेंसी को वर्ल्ड ट्रेवल्स बांड अवार्ड 2015 अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड दिल्ली के वेदांता वाइ ताज के सभाकक्ष में ब्रांड एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में होटल के एमडी मो जमीर उल्लाह खान को अभिनेत्री पूजा बेदी व रमेश विधूरी की ओर से प्रदान किया गया. इस पर एमडी ने बताया की इस अवार्ड से जेके रेसीडेंसी को टूर एंड ट्रेवल्स के क्षेत्र में अलग पहचान दी है. देश में कई होटलों को यह अवार्ड मिला इसमें मुजफ्फरपुर का यह होटल शामिल. इस अवार्ड का श्रेय एमडी ने अपने कर्मचारियों की समर्पित सेवा व ग्राहकों की संतुष्टि को बताया. इस अवार्ड को लेकर जेके रेसीडेंसी के एमडी का होटल के तमाम कर्मचारी, माड़ीपुर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर एमडी ने कहा कि वह आने वाले समय में अपनी सेवाओं को और बेहतर करते हुए गुणवत्तापूर्ण बनाने की बात कही.
Advertisement
जेके रेसीडेंसी को मिला वर्ल्ड ट्रेवल्स बांड अवार्ड
जेके रेसीडेंसी को मिला वर्ल्ड ट्रेवल्स बांड अवार्डविज्ञापन, फोटो माधव में जेके रेसीडेंसी नाम सेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बेस्ट इमेजिंग लग्जरी होटल के लिए माड़ीपुर स्थित जेके रेसीडेंसी को वर्ल्ड ट्रेवल्स बांड अवार्ड 2015 अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह अवार्ड दिल्ली के वेदांता वाइ ताज के सभाकक्ष में ब्रांड एकेडमी की ओर से राष्ट्रीय स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement