10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष झा समेत बड़े गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस

संतोष झा समेत बड़े गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस – दरभंगा में इंजीनियर हत्या कांड में शामिल संतोष झा और उसके गिरोह के तमाम अपराधियों पर कस सकता शिकंजा- इन अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू कर सकती है पुलिस – तमाम बड़े गैंगस्टरों के करीबी परिजनों और दोस्तों की संपत्ति […]

संतोष झा समेत बड़े गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस – दरभंगा में इंजीनियर हत्या कांड में शामिल संतोष झा और उसके गिरोह के तमाम अपराधियों पर कस सकता शिकंजा- इन अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू कर सकती है पुलिस – तमाम बड़े गैंगस्टरों के करीबी परिजनों और दोस्तों की संपत्ति की भी हो रही मॉनीटरिंग – पिछले कुछ महीनों में ऐसे सभी शातिरों की संपत्ति और लेन-देन की भी जांच की जायेगीसंवाददाता, पटनाराज्य पुलिस महकमा गैंगस्टरों के सफाये के लिए इनकी तमाम संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इसके लिए बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है. हाल में दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या में शामिल संतोष झा और उसके पूरे गिरोह के अपराधियों की संपत्ति भी जब्त होगी. संतोष झा, विकास झा, मुकेश पाठक समेत गिरोहों के सभी गुर्गों पर पुलिस शिकंजा कसेगी. परिवार और दोस्तों के नाम पर तमाम संपत्ति आपराधिक कार्यों के जरिये अपराधियों ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर ली है. इसमें अधिकांश संपत्ति उनके करीबी व दूर के रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी अन्य के नाम पर जमा की हुई है, ताकि कुर्की-जब्ती हाेने पर संपत्ति का बड़ा हिस्सा बच जाये. ऐसी स्थिति में पुलिस इनकी संपत्ति ‘क्रिमिनल लॉ ऑर्डिनेंस एक्ट, 2013’ के तहत जब्त कर सकती है. इसमें किसी अपराधी के परिजनों या जिस किसी के नाम पर भी अगर उसने संपत्ति जमा कर रखी है, तो उसे भी जब्त किया जा सकता है. अलग-अलग या साथ-साथ करते कामगैंगस्टर संतोष झा ने ‘पीपुल्स लीबरेशन आर्मी’ नाम संगठन बना रखा है. इसके बाद ‘परशुराम सेना’ नामक एक अलग संगठन बनाया. इसमें भी काफी बड़ी संख्या में अपराधियों की जमात है. इसमें कुछ बड़े अपराधियों में विकास झा, मुकेश पाठक, बबलू दुबे समेत कुछ अन्य लोग शामिल हैं. इनमें कई अपराधी आपस में मिल कर या अलग-अलग संगठन बना कर अपराध को अंजाम देते हैं. बड़ी लेवी वसूली में सब मिल कर काम करते हैं. संतोष झा की काफी बड़ी संपत्ति नेपाल में भी है. इसे भी जब्त करने की कवायद शुरू की जा सकती है. संतोष झा को लिया जायेगा रिमांड परगया जेल में बंद संतोष झा को पुलिस रिमांड पर लेकर इंजीनियर हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर सकती है. इससे अहम खुलासा होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही कोर्ट से इसके लिए अनुमति ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें