नयी दिल्ली: दिल्ली में कार चालकों को ऑड -इवेन संबंधी जरुरी जानकारी ट्विटर के माध्यम से मिलेगी. दिल्ली सरकार ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 15 दिन की ऑड-इवेन योजना के कार्यान्वयन के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को उपयोगी सूचना मुहैया कराने के लिए ट्विटर से समझौता किया है.
Advertisement
ऑड-इवेन फॉर्मूला: ट्विटर से लोगों को मिलेगी जरूरी जानकारी
नयी दिल्ली: दिल्ली में कार चालकों को ऑड -इवेन संबंधी जरुरी जानकारी ट्विटर के माध्यम से मिलेगी. दिल्ली सरकार ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 15 दिन की ऑड-इवेन योजना के कार्यान्वयन के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को उपयोगी सूचना मुहैया कराने के लिए ट्विटर से समझौता किया है. दिल्ली […]
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में एक जनवरी से शुरू होने वाली ऑड-इवेन वाहन योजना के दौरान ट्विटर लोगों को बस के मार्ग, मेट्रो, ऑटोरिक्शा के बारे में उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा.परिवहनमंत्री गोपाल राय ने उदाहरण देकर बताया कि अगर कोई यात्री किसी अनजान इलाके में मेट्रो से उतरता है तो वह ट्विटर की मदद से बस और मेट्रो के मार्ग खोज सकता है.
ट्विटर इंडिया के निदेशक राहील खुर्शीद ने बताया, ‘‘ट्विटर जानकारी हासिल करने के इच्छुक व्यक्ति को तत्काल संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के बारे में जरूरी जानकारी देगा.’’गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के सरकार ऑड -इवेन की फार्मूला ला रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement