10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया कॉलेज में छह जनवरी तक भरे जायेंगे इंटर के फॉर्म

गया कॉलेज में छह जनवरी तक भरे जायेंगे इंटर के फॉर्मफाॅर्म भरते समय जमा करना होगा बैंक अकाउंट का विवरणसंवाददाता, गयागया कॉलेज में 30 दिसंबर से छह जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि इसके पहले कॉलेज को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया था, लेकिन […]

गया कॉलेज में छह जनवरी तक भरे जायेंगे इंटर के फॉर्मफाॅर्म भरते समय जमा करना होगा बैंक अकाउंट का विवरणसंवाददाता, गयागया कॉलेज में 30 दिसंबर से छह जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि इसके पहले कॉलेज को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया था, लेकिन इंटर के फॉर्म भरे जाने की तिथि की घोषणा होने के बाद कॉलेज के प्रशासनिक भवन व परीक्षा कार्यालय को खोल दिया गया है. इस बार इंटर के फॉर्म भरते समय ही सभी छात्र-छात्राओं को अपने बैंक एकाउंट व आइएफएससी कोड भी फॉर्म विपत्र में भरकर देना होगा. कॉलेज में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के करीब तीन हजार स्टूडेंट्स हैं. काउंसिल द्वारा कम समय होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने छुट्टी के दिनों में भी फॉर्म भरवाने का निर्णय लिया है. सत्यापन के लिए कई केंद्र बनाये गये कला, वाणिज्य व विज्ञान के विद्यार्थियों के फॉर्म सत्यापन के लिए अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. कला के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा भवन में डॉ मो कमरूद्दीन व अशोक कुमार सिंह, वाणिज्य के लिए वाणिज्य भवन में डॉ एके खान, डॉ जीएन शर्मा, डॉ एसआर रस्तोगी व डॉ विनोद प्रसाद सिंह, विज्ञान(गणित)के लिए परीक्षा विभाग में अशोक कुमार, जय कुमार प्रसाद, चंचल कुमार सिंह व सत्येंद्र कुमार सिंह, विज्ञान(जीव विज्ञान) के लिए वनस्पति विभाग में राम कुमार सिंह, व रविंद्र कुमार सिंह को सत्यापन के लिए अधिकृत किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में सभी संकाय के स्टूडेंट्स के लिए फाॅर्म जमा करने व जांच के साथ-साथ सुधार कराने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. सभी स्टूडेंट्स को फॉर्म भरते समय बैंक का विवरण भी देना होगा, जो स्टूडेंट्स इस तरह का विवरण देने में असमर्थ होंगे, उन्हें फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें