बौद्ध महोत्सव के दौरान मुकम्मल सुरक्षा की तैयारी फोटो- बोधगया 01- कालचक्र मैदान का जायजा लेतीं एसएसपी गरिमा मलिक कार्यक्रम स्थल कालचक्र मैदान का एसएसपी ने लिया जायजा कालचक्र मैदान सहित पूरे बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त संवाददाता, बोधगयाआगामी 17 से 19 जनवरी को बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल सहित पूरे बोधगया में सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त कर दिया जायेगा. बोधगया में पहले से मौजूद जवानों के अलावा 500 से ज्यादा अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. बौद्ध महोत्सव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने को लेकर मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने कालचक्र मैदान का जायजा लिया व मुख्य रूप से मैदान के पश्चिमी हिस्से में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा से जुड़े प्वाइंट्स को चिह्नित कर लें व उसके हिसाब से जवानों की तैनाती की रूप रेखा तैयार कर लें. एसएसपी ने इस दौरान बोधगया के मंदिर क्षेत्र व आवासीय इलाकों में भी सुरक्षा को मुकम्मल रखने का निर्देश दिया. इसके लिए लगातार पैट्रोलिंग व सादे लिबास में भी जवानों को तैनात करने का फरमान जारी किया है. कालचक्र मैदान का जायजा लेने में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, बोधगया के डीएसपी रविशंकर प्रसाद भी शामिल थे. कालचक्र मैदान का जायजा लेने के बाद एसएसपी ने निरीक्षण भवन को भी देखा. उम्मीद जतायी जा रही है कि बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करने सीएम नीतीश कुमार आयेंगे व वह रात्रि विश्राम महाबोधि मंदिर के समीप स्थित निरीक्षण भवन में ही करेंगे. उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रात्रि में भी गीत-संगीत का आयोजन होता है व इसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. हालांकि, विगत वर्षों में कालचक्र मैदान में प्रवेश करने व बाहर निकलने के लिए अलग-अलग रास्ते का प्रयोग किया जाता रहा है व सुरक्षा के लिहाज से यह प्रयोग सफल भी रहा है.
बौद्ध महोत्सव के दौरान मुकम्मल सुरक्षा की तैयारी
बौद्ध महोत्सव के दौरान मुकम्मल सुरक्षा की तैयारी फोटो- बोधगया 01- कालचक्र मैदान का जायजा लेतीं एसएसपी गरिमा मलिक कार्यक्रम स्थल कालचक्र मैदान का एसएसपी ने लिया जायजा कालचक्र मैदान सहित पूरे बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चुस्त संवाददाता, बोधगयाआगामी 17 से 19 जनवरी को बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement