पीएमसी 15 दिनों में एमसीआइ को भेजेगा कंप्लायंस लाइब्रेरी और रेकाॅर्ड रूम का काम जल्द-से-जल्द पूरा करने का लिया निर्णय संवाददाता, पटनापीएमसीएच की कमियों को लेकर एमसीआइ ने खाका भेजा है, जिसका कंप्लायंस 15 दिनों के भीतर भेजा जायेगा. इसको लेकर पीमएसी प्राचार्य ने मंगलवार को एक बैठक कर योजना तैयार की. बीएमएसअाइसीएल के इंजीनियरों के साथ हुई बैठक में कमियों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत लाइब्रेरी और रेकाॅर्ड रूम का काम जल्द-से-जल्द पूरा करने की योजना बनायी गयी. फिलहाल लेक्चर हॉल व पोस्टमार्टम रूम का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं ओपीडी में मरीजों को बैठने व एमसीआइ नियम के मुताबिक सभी काम पूरे कर लिये गये हैं. फतुहा में इंटर्न के लिए बनेगा छात्रावास स्वास्थ्य विभाग ने एमसीआइ की ओर से फतुहा हेल्थ सेंटर को लेकर आयी आपत्ति को गंभीरता से लिया है. विभाग ने वहां इंटर्न के लिए छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है. क्योंकि, एमसीआइ नियम के मुताबिक इंटर्न को तीन माह के लिए सेंटर पर जाकर रहना पड़ता है और छात्रावास नहीं रहने से उनको परेशानी होती है. जानकारी के मुताबिक बीएमएसआइसीएल को छात्रावास बनाने का आदेश दिया गया है.कोट : एमसीआइ के पत्र पर अब 15 दिनों के भीतर कंप्लायंस भेजना है. इसको लेकर लाइब्रेरी, रेकॉर्ड रूम का काम पूरा करना है. शिक्षकों की कमी को लेकर विभागीय आदेश मिल चुका है, जिसके माध्यम से संविदा पर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी. – डॉ डॉ एनएन सिन्हा, पीएमसी प्राचार्य \\\\B
BREAKING NEWS
पीएमसी 15 दिनों में एमसीआइ को भेजेगा कंप्लायंस
पीएमसी 15 दिनों में एमसीआइ को भेजेगा कंप्लायंस लाइब्रेरी और रेकाॅर्ड रूम का काम जल्द-से-जल्द पूरा करने का लिया निर्णय संवाददाता, पटनापीएमसीएच की कमियों को लेकर एमसीआइ ने खाका भेजा है, जिसका कंप्लायंस 15 दिनों के भीतर भेजा जायेगा. इसको लेकर पीमएसी प्राचार्य ने मंगलवार को एक बैठक कर योजना तैयार की. बीएमएसअाइसीएल के इंजीनियरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement