22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसायटी में न्यू इयर का जश्न … जोड़

सोसायटी में न्यू इयर का जश्न … जोड़ ऑर्किड अपार्टमेंट, सोनारी में बोन फायर इवेंट्स होंगे. सोसायटी में बोन फायर किया जायेगा और इसके इर्दगिर्द कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर व हाउजी का आयोजन होगा. फ्री स्टाइल डांसिंग में युवा थिरकेंगे. डीजे की भी व्यवस्था होगी. सोसायटी के सबसे […]

सोसायटी में न्यू इयर का जश्न … जोड़ ऑर्किड अपार्टमेंट, सोनारी में बोन फायर इवेंट्स होंगे. सोसायटी में बोन फायर किया जायेगा और इसके इर्दगिर्द कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर व हाउजी का आयोजन होगा. फ्री स्टाइल डांसिंग में युवा थिरकेंगे. डीजे की भी व्यवस्था होगी. सोसायटी के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ही केक काटकर नये साल का शुभारंभ करेंगे. सृष्टि अपार्टमेंट, बारीडीह में बच्चों के लिए सीट एंड ड्रॉ कंपीटीशन, स्पेल बी, बलून फोड़ने जैसी प्रतियोगिताएं होंगी. महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, कैंडल जलाना व स्पून रेस आदि का आयोजन होगा. डांसिंग प्रतियोगिता में सोसायटी के बच्चे जलवा दिखाएंगे. इर्डेन रेसिडेंसी, कदमा के ग्राउंड एरिया में बोन फायर होगा. डांस के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. साथ ही खाने-पीने के स्टॉल भी लगाये जाएंगे. प्रकृति विहार, कदमा में 31 दिसंबर की रात जश्न का माहौल होगा. सोसायटी के लोग एकजुट होंगे. इस दौरान सिंगिंग व डांसिंग प्रोग्राम होंगे. रात 12 बजे काटा जाएगा. विद्यापति टावर, सोनारी में बच्चों के लिए खास प्रतियोगिताएं होगीं. इनमें सिंगिंग व डांसिंग खास हैं. महिलाओं के लिए हाउजी गेम का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें