सड़कों पर बह रहा पानी, कैसे दूर हो परेशानीफोटो :संवाददाता, भागलपुरशहर में कई जगह पर सड़क पर पानी बहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लिकेज पाइप के कारण ऐसा हो रहा है. बूढ़ानाथ चौक : बूढ़ानाथ चौक पर सड़क पर पानी बह रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है आदमपुर व घंटाघर चौक : आदमपुर चौक का भी यही हाल है. यहां पानी बहने से सड़क टूट गयी है. घंटा घर चौक में भी सड़क पर पानी जमा हो रहा है. कचहरी चौक : कचहरी चौक पर पानी का फैलाव हो रहा है और लोगों को चलने में परेशानी हो रही है. कोट :जल्द होगा समस्या का निदान : चौबेइस मामले में पैन इंडिया के पीआरओ रानी चौबे बताती है कि कचहरी चौक पर लिकेज पाइप को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन से 72 घंटे का समय मांगा गया था. 72 घंटे का समय भी मिला. मगर, बाद में यातायात व्यवस्था पर असर की बात कहते हुए 24 घंटे से ज्यादा की अनुमति नहीं मिली. इस कारण लिकेज ठीक नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि जनवरी के अंत से जनमीनार और फरवरी से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा. इसके बाद लिकेज की समस्या अपने आप दूर हो जायेगी. फिलहाल कंपनी लिकेज को दुरुस्त करने में लगी है. लिकेज दुरुस्त करने के जहां भी सड़क खोदी गयी है, उसे पहले की स्थिति में किया जायेगा.
सड़कों पर बह रहा पानी, कैसे दूर हो परेशानी
सड़कों पर बह रहा पानी, कैसे दूर हो परेशानीफोटो :संवाददाता, भागलपुरशहर में कई जगह पर सड़क पर पानी बहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लिकेज पाइप के कारण ऐसा हो रहा है. बूढ़ानाथ चौक : बूढ़ानाथ चौक पर सड़क पर पानी बह रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है आदमपुर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement