21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में शक्षिति युवाओं का उम्मीदवार बनायेगा विकास परिषद

पंचायत चुनाव में शिक्षित युवाओं का उम्मीदवार बनायेगा विकास परिषद मेदनीचौकी. युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने को लेकर तथा क्षेत्र का विकास के प्रति प्रतिबद्ध को लेकर बने संगठन विकास परिषद सूर्यगढ़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में शिक्षित युवाओं को उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला लिया है. यह जानकारी देते हुए परिषद के […]

पंचायत चुनाव में शिक्षित युवाओं का उम्मीदवार बनायेगा विकास परिषद मेदनीचौकी. युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने को लेकर तथा क्षेत्र का विकास के प्रति प्रतिबद्ध को लेकर बने संगठन विकास परिषद सूर्यगढ़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में शिक्षित युवाओं को उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला लिया है. यह जानकारी देते हुए परिषद के संयोजक नवीन सिंह ने बताया कि पंचायत लोक तंत्र की प्रथम इकाई है और विकास परिषद यहीं से बदलाव की नींव रखने जा रही है. उन्होंने कहा कि युवाओं की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना, उनमें नेतृत्व क्षमता को आगे बढ़ाना व ग्राम स्वरूप की स्थापना करना विकास परिषद की प्राथमिकता है. गांव को सशक्त कर ही हम बेहतर समाज की कल्पना कर सकते हैं. मौके पर अमरेश सिंह भी मौजूद थे. रोमांचक मैच में सिंगारपुर ने झपानी को हरायाफोटो संख्या:16-विजेता टीममेदनीचौकी: स्थानीय किरणपुर खेल मैदान में आयोजित किरण क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में एससीसी सिंगारपुर ने जेसीसी झपानी को छह रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगारपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाये. जिसमें दीपक के 38 तथा राहुल के 21 रन शामिल है. उधर झपानी टीम के गेंदबाज सद्दाम ने चार, दिनकर ने दो तथा प्रिंस ने एक विकेट लिये. जबकि बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. जिसमे निशांत के 38 गेंद पर एक छक्का व छह चौका की मदद से बनाये शानदार 51 रन शामिल है. बाद के बल्लेबाज दहाई अंक भी नहीं बना सके. सिंगारपुर टीम के दीपक को 38 रन बनाने व दो विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. छोटू कोमेंटेटर के रूप में जबकि स्कोरर अनुज तथा अंपायर पिंटू व गौतम थे. इसकी जानकारी संयोजक साकेत कुमार ने दी. अगला मुकाबला बुधवार को आरसीसी रामनगर और एससीसी सिंघिया के बीच मुकाबला है.गुरु शिष्य का संबंध स्थापित करे जिससे गुरु का सम्मान लौट सकेलखीसराय: मंगलवार को विद्या मंदिर मध्य विद्यालय में सेवानिवृति से दो दिन पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने प्रभारियों को संबोधित किया. वहीं प्रभारियों ने उनकों माला पहनाकर चादर, कलम, डायरी देकर विदाई दी. प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में वैसा कार्य किया जिससे बच्चों को फायदा हो सके. प्रभारियों एवं सहायक शिक्षकों में मैंने कभी अंतर नहीं समझा सबका मान बराबर था. जिस रूप में मुझे देखा उसी रूप में मुझे पाया. उन्होंने प्रभारियों को कहा कि आप भी कार्य करे तो अपने आप पहचान मिल जायेगा. आप पर ही बच्चों का भविष्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पुराना वाला गुरु शिष्य बिना भेदभाव का संबंध स्थापित करें. जिससे गुरु का सम्मान लौट सके. इस मौके पर कार्तिक झा, चुन्नू सिन्हा, सहित सभी प्रभारी उपस्थित थे. 26 जनवरी को हम लोग संकल्प लेें ताकि पूर्ण साक्षर एवं स्वच्छ जिला हो-डीएमफोटो संख्या 06लखीसराय: मंगलवार को जिला समाहरणालय के मंत्रणा हॉल में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला जन प्रतिनिधि पदाधिकारी ,विभागीय पदाधिकारी एवं पत्रकारों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता उदय प्रसाद सिंह ने की. बैठक में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं नगर परिषद अध्यक्षा शशि देवी पांडे भी सम्मलित हुई. बैठक में जिन विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे उन पर स्पष्टीकरण एवं वन विभाग के रेंजर को वेतन बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दी. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति झंडोतोलन धूम-धाम से मनाया जाय. जिसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम झंडोतोलन रंगरोगन एवं हर विभाग के झांकी निकाली जायेगी.साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता आयाजित की जायेगी. पूर्वाहन 9 बजकर 5 मिनट में गांधी मैदान में झंडोतोलन किया जायेगा. 11 बजे जिला समाहरणालय में इसके अलावे पंद्रह मिनट के अंतराल में जिला पार्षद , पुलिस लाइन अंत में टाउन थाना में किया जायेगा. क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने सुझाव दिया कि खेल में कबड्डी पर्यावरण एवं स्वच्छ मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पर झांकी जोड़ा जाय. साथ ही जो गांव पंचायत स्वच्छता के अंतर्गत आता है उसे पुरस्कृत किया जाय. जहां जहां झंडातोलन किया जाता है, वहां झंडा फहराने क े लिए प्रशिक्षण दिया जाय. जिससे उल्टा झंडा फहराने की शिकायत न मिले. जिलाधिकारी उदय प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार हम लोग 26 जनवरी को संकल्प ले कि 2016 में लखीसराय स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ जिला बन सके. वहीं डीओ साहब भी संकल्प ले कि 2016 पूर्ण साक्षर जिला बने. उन्होंने कहा कि मैंने श्रीलंका गया तो देखा कि सड़क पर कहीं भी गंदगी नहीं थी. मैंने पूछा तो लोगों ने बताया कि जनता भी सफाई में सफाई करती है. आप लोग भी स्वच्छता के लिए जुट जाएं जिससे यह पूर्ण स्वच्छता जिला बन सके. बैठक में वरीय उप समाहरता भानू प्रकाश,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद,वरीय उपसमार्हता आलोक कुमार ,एसडीपीओ पंकज कुमार के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी उच्च विद्यालय के प्रभारी पत्रकार आदि शामिल थे. धमना की टीम ने नुपूर को किया पराजितचानन: विजय स्पोर्टिंग क्लब के मैदान पर खेल जा रहे बालदेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एमकेकेसी धमना तथा नूमर के बीच खेला गया . जिसमें धमना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये. जिसमें उदय कुमार सर्वाधिक चार चौके तथा तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये. जबाव में नूमर की टीम 15 ओवर 4 गेंदों पर 100 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गये. सबसे ज्यादा रन कप्तान अरूण कुमार ने तीन चौके तथा दो छक्के की मदद से 26 रन बनाये. वहीं धमना क ी ओर विक्की कुमार ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये. जिससे विक्की कुमार क ो मैन आफ द मैच बिहू पटेल के द्वारा दिया गया. इस मौके पर अध्यक्ष माकेश्वर यादव , अरविंद कुमार, स्कोरर सोफेंद्र पासवान एवं पप्पु कुमार, निर्णायक महानंद सिंह एवं शिव कुमार , मनीष कुमार, रंजीत यादव, अरूण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें