57 वें प्रांतीय अधिवेशन के तीसरे दिन विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने निकाली शोभायात्रा, केसरिया में तब्दील हुआ शहरतसवीर-6,7- शोभायात्रा का नजारातसवीर-16- खुले अधिवेशन में भाग लेते प्रतिनिधितसवीर-17-शोभायात्रा में शामिल छात्रा प्रतिनिधियुवाओं की गर्जना से गुंजायमान हुआ इलाका बेगूसराय के जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आयोजित 57 वां अधिवेशन कई मायने में यादगार साबित होगा. वर्ष 2015 के अंत में परिषद के छात्रों ने जिस तरह से देश भक्ति की हुंकार इस अधिवेशन के माध्यम से भरी है. उससे यह निश्चित है कि आनेवाला वर्ष 2016 विद्यार्थी परिषद के लिए कार्यों को अंजाम देनेवाला वर्ष साबित होगा. बेगूसराय (नगर). अधिवेशन में परिषद के हजारों छात्र-छात्राओं ने संकल्प भी लिया है कि किसी भी कीमत में हम अपने देश की एकता व अखंडता को ठेस पहुंचने नहीं देंगे. इसके लिए विद्यार्थी परिषद के एक-एक सदस्य हर कुरबानी देने के लिए तैयार है. इसी जोश के साथ परिषद के हजारों छात्रों ने अधिवेशन के तीसरे दिन अधिवेशन स्थल से शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में छात्र-छात्राओं के उत्साह व गर्जना से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर केसरियामय बन गया. हर युवा के चेहरे पर जोश व मुस्कान उनके देशभक्ति के प्रति जज्बे की झलक स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी. छात्रों के द्वारा एक दो तीन चार, बेगूसराय को नमस्कार, भारत में गर रहना होगा, तो वंदे मातरम कहना होगा के नारे से हर छात्र लवरेज दिखाई पड़ रहा था. लगभग पांच हजार युवाओं की फौज इस मौके पर जीडी कॉलेज स्थित दिनकर नगर से निकल कर बेगूसराय के मुख्य बाजार की सड़क पर दौड़ चली थी. सड़क की दोनों तरफ बहुमंजिले इमारतों से प्रतिभागी प्रतिनिधियों के स्वागत में लगातार पुष्प वर्षा हो रहा था. इस शोभायात्रा में छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था. अलग-अलग जिला, अलग-अलग विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के प्रतिनिधि अपने झुंड में जोश भरते हुए आगे बढ़ते रहे, जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, प्रदेश मंत्री दीपक कुमार, जिला पार्षद बलराम सिंह,संयोजक चंदन कुमार, प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सत्यदेव सिंह, मिलन कुमार, रमण कुमार, ब्रजेश कुमार, बलराम भारती, रंजन, नीरज, कुंदन समेत अन्य कर रहे थे. विद्यार्थी परिषद के द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा शहर में घंटों लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.
BREAKING NEWS
57 वें प्रांतीय अधिवेशन के तीसरे दिन वद्यिार्थी परिषद के छात्रों ने निकाली शोभायात्रा, केसरिया में तब्दील हुआ शहर
57 वें प्रांतीय अधिवेशन के तीसरे दिन विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने निकाली शोभायात्रा, केसरिया में तब्दील हुआ शहरतसवीर-6,7- शोभायात्रा का नजारातसवीर-16- खुले अधिवेशन में भाग लेते प्रतिनिधितसवीर-17-शोभायात्रा में शामिल छात्रा प्रतिनिधियुवाओं की गर्जना से गुंजायमान हुआ इलाका बेगूसराय के जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आयोजित 57 वां अधिवेशन कई मायने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement