तीन पंचायत सचिवों के निलंबन का आदेश फोटो-16 व 17 बैठक में डीएम, डीडीसी व अन्य अधिकारी राशि प्राप्त कर आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने का मामला समन्वय समिति की बैठक में हुआ खुलासा डुमरा : जिला समन्वय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में डीएम राजीव रौशन ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि यह गहन समीक्षा का विषय है. उन्होंने डीडीसी ए रहमान से कहा कि भवनों के निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त कर बुधवार को इसकी समीक्षा करें. पता चला कि बाजपट्टी प्रखंड के तीन पंचायत सचिवों द्वारा राशि प्राप्त कर भवन नहीं बनाया गया है. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और सचिव क्रमश: राम विनोद चौधरी, सुजीत कुमार व शंभुनाथ को निलंबित करने का आदेश दिया. आवेदनों का निष्पादन करें डीएम ने अधिकारियों को बताया कि जन शिकायतों के प्रति राज्य सरकार काफी गंभीर है. इसे ले जिला व अनुमंडल स्तर पर लोक निवारण कार्यालय खोला जाना है. सभी पदाधिकारियों को जन शिकायत कोषांग से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन एक मई 2016 तक निश्चित तौर पर करने को कहा. लाभुकों का खुलेगा खाता सभी बीडीओ को इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया. इसमें बरती गयी कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा. यह जान कर डीएम को हैरानी हुई कि रबी फसल के डीजल अनुदान के लिए सभी बीडीओ को राशि आवंटित कर दी गयी है, लेकिन अब तक एक भी बीडीओ द्वारा राशि की निकासी तक नहीं की गयी है. सभी बीडीओ को पांच जनवरी तक राशि की निकासी के लिए विपत्र कोषागार में भेजने के लिए कहा गया. 31 तक उपयोगिता दें खरीफ डीजल अनुदान वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 दिसंबर तक जिला में भेजने को कहा गया. सभी बीएओ से उपयोगिता प्रमाण पत्र हासिल कर बीडीओ डीएओ के पास भेजेंगे. मौके पर एडीएम देव नारायण मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिलेश्वर मंडल, एसडीसी कुमारिल सत्य नंदन, सभी नोडल पदाधिकारी, एसडीओ, बीडीओ व सीओ मौजूद थे.
तीन पंचायत सचिवों के निलंबन का आदेश
तीन पंचायत सचिवों के निलंबन का आदेश फोटो-16 व 17 बैठक में डीएम, डीडीसी व अन्य अधिकारी राशि प्राप्त कर आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाने का मामला समन्वय समिति की बैठक में हुआ खुलासा डुमरा : जिला समन्वय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में डीएम राजीव रौशन ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement