11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं बार जिला राजद के अध्यक्ष बने बलागुल

आठवीं बार जिला राजद के अध्यक्ष बने बलागुल उनके नाम पर निर्विरोध बनी सहमतिथोड़ी देर के लिए परिसदन में हुआ हंगामानोट. 29 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- सहमति के दौरान हंगामा करते कार्यकर्ता छपरा. बलागुल मोबीन लगातार आठवीं बार जिला राजद के अध्यक्ष चुने गये. श्री मोबीन का चयन मंगलवार को निर्विरोध किया गया. उनके […]

आठवीं बार जिला राजद के अध्यक्ष बने बलागुल उनके नाम पर निर्विरोध बनी सहमतिथोड़ी देर के लिए परिसदन में हुआ हंगामानोट. 29 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- सहमति के दौरान हंगामा करते कार्यकर्ता छपरा. बलागुल मोबीन लगातार आठवीं बार जिला राजद के अध्यक्ष चुने गये. श्री मोबीन का चयन मंगलवार को निर्विरोध किया गया. उनके विपक्ष में किसी भी अन्य नेता या कार्यकर्ता ने अपना नाम प्रस्तावित नहीं किया. हालांकि, इस कोशिश में परिसदन में थोड़ी देर हंगामे की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी. इससे जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधान पार्षद सुबोध राय, सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ आशीष सिन्हा एवं विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय समेत अन्य नेताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ज्ञात हो कि श्री मोबीन कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे हैं और इलाज के सिलसिले में वे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भरती है. मौके पर प्रखंडस्तरीय अध्यक्ष व डेलीगेट समेत वरीय नेता व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे. चुनावी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव, पूर्व विधायक यदुवंशी राय, सागर नौशेरवान, महमूद खां, अनिल यादव, शंभु राय, सुरेंद्र राय, डॉ सुरेंद्र यादव, मनोज राय, नियाजुद्दीन, राजू श्रीवास्तव, वकील अहमद, नागेश्वर राय, शमीम अहमद, राजेंद्र सिंह, अशरफी, पप्पू, बबन जी, श्याम जी, क्यूम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें