चाय की खेती को बढ़ावा देने को ले कार्यशाला आयोजित फोटो 29 केएसएन 1,5कार्यशाला को संबोधित करते टी बोर्ड डेवलपमेंट आफिसर विकास कुमार व उपस्थित किसान प्रतिनिधि पाठामारी(किशनगंज)भारतीय चाय परिषद की ओर से चुरली पंचायत के भैंसलोटी गांव में चाय किसानों की समस्या को लेकर के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. छोटे एवं मंझोले किसानों की समस्या सुलझाने हेतु टी बोर्ड डेवलपमेंट ऑफिसर विकास कुमार एवं टी रिसर्च एसोसिएशन बेंगुडब्बी के सदस्य डी बोरा गुहरायी इस कार्यशाला में मुख्य रूप से मौजूद थे. श्री विकास कुमार ने कार्यशाला में पहुंचे किसानों को सबसे पहले स्मार्ट कार्ड बनाने की अपील की. इस कार्ड में किसान की कितनी जमीन में पत्ती लगी हुई है खाता नंबर, खेसरा नंबर, नाम पत्ते दर्ज होते है. टी बोर्ड के तरफ से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से चाय की खेती, कीड़े की रोकथाम हेतु सस्ती दवाओं का चयन जो मानव के शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचायेगा आदि बता कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की तरीकों को बताया गया. श्री कुमार ने बताया कि टी बोर्ड की ओर से किसानों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करने का एक सेल्फ हेल्थ ग्रुप है जो 30 छोटे किसानों को मिला कर लगभग 50 एकड़ जमीन होनी चाहिए. वैसे लोगों को चाय पत्ती ढोने की गाड़ी हेतु राशि, पत्ता रखने का घर, निर्माण हेतु राशि, पत्ता तोड़ने की बैग, पत्ता काटने की कुनिंग मशीन आदि प्रदान की जाती है. आस पास के चाय कृषक संजय साह, दिलीप साह, सूरज गुप्ता, जनवारुल हक, सदा लाल, रतन सिंह, हजारी प्रसाद सिंह, राम विनय यादव, मेध लाल यादव, गुणाधर गणेश के अलावे दर्जनों किसान इस कार्यशाला में पहुंच इसका लाभ उठाया.
BREAKING NEWS
चाय की खेती को बढ़ावा देने को ले कार्यशाला आयोजित
चाय की खेती को बढ़ावा देने को ले कार्यशाला आयोजित फोटो 29 केएसएन 1,5कार्यशाला को संबोधित करते टी बोर्ड डेवलपमेंट आफिसर विकास कुमार व उपस्थित किसान प्रतिनिधि पाठामारी(किशनगंज)भारतीय चाय परिषद की ओर से चुरली पंचायत के भैंसलोटी गांव में चाय किसानों की समस्या को लेकर के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. छोटे एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement