17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढ़ाई साल में नहीं लगा बॉक्सिंग रिंग

ढ़ाई साल में नहीं लगा बॉक्सिंग रिंग- जिला स्कूल के कमरे में रखा है बॉक्सिंग रिंग- स्कूल प्रशासन व जिला खेल विभाग के विवाद में फंसा है पेंच- पांच लाख रुपये के रिंग में लगने लगा दीमक, कई सामान टूटे संवाददाता, भागलपुर खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विद्यालयों में कई योजनाएं चला […]

ढ़ाई साल में नहीं लगा बॉक्सिंग रिंग- जिला स्कूल के कमरे में रखा है बॉक्सिंग रिंग- स्कूल प्रशासन व जिला खेल विभाग के विवाद में फंसा है पेंच- पांच लाख रुपये के रिंग में लगने लगा दीमक, कई सामान टूटे संवाददाता, भागलपुर खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विद्यालयों में कई योजनाएं चला रही है, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी जिले व राज्य स्तर पर नाम रोशन कर सकें. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बताता है. पिछले ढ़ाई साल से पटना से लाये गये बॉक्सिंग रिंग जिला स्कूल के एक कमरे में रखा है, जो अबतक नहीं लग पाया है. लगभग पांच लाख रुपये का बॉक्सिंग रिंग में दीमक लगना शुरू हो गया है. कुछ सामान तो खराब भी हो गये हैं. जिले भर में 300 बॉक्सिंग खिलाड़ी है. रिंग नहीं लगने के पीछे जिला स्कूल प्रशासन व जिला खेल विभाग के अधिकारी के आपसी सामंजस्य नहीं होने की बात सामने आ रही है. जिला स्कूल के अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं. खिलाड़ियों में निराशा है कि रिंग नहीं लगने से वह तकनीकी रूप से अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारियों में समन्वय नहीं होने से बॉक्सिंग रिंग पटना में ही एक साल तक पड़ा रहा. जिलाधिकारी व डीडीसी के हस्तक्षेप के बाद जिला स्कूल में बॉक्सिंग रिंग लगाने का निर्देश दिया गया. जिला बॉक्सिंग संघ के सदस्यों की मदद से पटना से जिला स्कूल में रिंग लाया गया. तब से अबतक यह स्कूल के एक कमरे में रखा है. जिला बॉक्सिंग रिंग के सचिव सह एनआइएस कोच फरमूद अंसारी ने बताया कि बॉक्सिंग रिंग नहीं लगने के पीछे जिला स्कूल प्रशासन व जिला खेल विभाग के अधिकारी की लापरवाही है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रिंग जिला स्कूल के लगना है. इसके लिए साइकिल स्टैंड के बगल की जगह को चिह्नित किया जा चुका है. रिंग लगाने के लिए स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात की. जिला खेल विभाग के अधिकारी से भी मिले, लेकिन दोनों ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया. लिहाजा रिंग नहीं लगने से बॉक्सिंग के प्रति खिलाड़ियों का रूझान घटने लगा है. रिंग लगाने के लिए बहुत जल्द बॉक्सिंग खिलाड़ियों के साथ जिलाधिकारी से मिलेंगे ओर उनसे मांग करेंगे कि अविलंब रिंग लगाने की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें