मंगलवार के दिन भर की 10 बड़ी खबरें प्रभात खबर डॉट काम आपके लिए पेश कर रहा है. चाहे वे अरविंद केजरीवाल के डीडीसीए विवाद पर नये आरोप हों या बिहार की कानून व्यवस्था पर लालू का अश्वासन, पुणे के इन्फोसिस कैंपस में रेप का मामला हो या भटिंडा में एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तारी हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र की अहम खबरें. तो, आप टैप कर पढें :
डीडीसीए : केजरीवाल ने लगायासेक्स डिमांड का आरोप
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डीडीसीए मामले में एक और विवाद को जोड़ दिया है. उन्होंने डीडीसीए के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. एनडीटीवी के साथ बातचीत में केजरीवाल ने खुलासा किया कि डीडीसीए में क्रिकेटरों के सेलेक्शन को लेकर सेक्स का डिमांड किया जाता है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि डीडीसीए के एक अधिकारी ने एक महिला से कहा कि अगर वो चाहती है कि उसके बेटे का सेलेक्शन दिल्ली की टीम में हो जाए तो उसे रात में घर आना पड़ेगा. हालांकि केजरीवाल से उस अधिकारी के नाम का खुलासा करने को कहा गया तो वो बात को टाल गये.
केजरीवाल ने डीडीसीए पर क्रिकेटरों के सेलेक्शन को लेकर बड़ा गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, एक वरष्िठ पत्रकार की पत्नी से डीडीसीए के एक अधिकारी ने उसके बेटे के सेलेक्शन के बदले रात में घर आने को मजबूर किया था. केजरीवाल ने बताया उस महिला को एसएमएस किया गया कि अगर वो बेटे का चयन कराना चाहती हैं तो रात को उनके घर आयें. केजरीवाल ने दावा किया कि पत्रकार जांच समिति के सामने मौजूद होने के लिए तैयार है.
आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाला एयरफोर्स का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार
भटिंडा : पाकस्तिानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना अधिकारी की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दल्लिी क्राइम ब्रांच ने आज मंगलवार को उसे पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान एयरफोर्स के पूर्व अफसर रणजीत सिंह के रूप में हुई .
एयरफोर्स के सूत्रों ने इस संबंध में कहा है कि उसे सेवा से बरखास्त कर दिया गया था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. वह भटिंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात था और उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया है. पिछले तीन चार महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे आज पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया है.
पुणे में इन्फोसिस कैंपस में रेप, दो अरेस्ट
पुणे : बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस के पुणे स्थित कार्यालय परिसर में एक महिला के साथ बलात्कार की खबर सामने आयी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज यह खबर दी. एएनआई के अनुसार महिला के साथ कंपनी के फेज वन कैंपस में 27 दिसंबर को दुष्कर्म किया गया था. दुष्कर्म का आरोपी हाउसकीपिंग स्टॉफ है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला कैंटीन में कैशियर के पद पर कार्यरत थी. उसके साथ दो लोगों ने कैंटीन में ही बलात्कार किया. दुष्कर्म के इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रात को अपनी शफ्टि समाप्त कर घर जाने की तैयारी में थी, तभी यह घटना घटी.
दलित कारोबारियों से बोले पीएम मोदी, मैंने भी सहे हैं अपमान
नयी दिल्ली : विज्ञान भवन में दलित चैंबर ऑफ कॉमर्स के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपकी तरह अपमान मैंने भी सहा है. आज भी सामंतवादी मानसिकता दिखती है. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित लोगों ने केवल कर्तव्य की चर्चा नहीं की बल्कि कर्तव्य कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब अंबेदकर होते तो इस सभा को देखकर उनको काफी प्रशन्नता होती. बाबा साहेब ने हमें जो सिखाया उसी का रास्ता आप लोगों ने अपनाया है. इस समारोह में ऐसे लोग हैं जो सरकार की तिजोरी में सैकड़ों रुपये का टैक्ट भरते हैं और लाखों नौजवानों को रोजगार देते हैं. ये वो लोग हैं जो सरकार की तिजोरी भी भरते हैं और गरीबों का पेट भी.
पाकस्तिान में आत्मघाती हमले में 12 की मौत
पेशावर : पाकस्तिान के उत्तर पश्चिम हस्सिे में एक आत्मघाती हमलावर की मोटरसाइकिल के भीड़भाड़ वाले एक सरकारी दफ्तर के गेट से टकराने और फिर बम वस्फिोट हो जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए.
यह धमाका मरदान में नेशनल डाटाबेस एंड रजस्ट्रिेशन ऑथोरिटी :नड्रा: के समीप हुआ, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए. उस समय वहां दफ्तर में भारी भीड़ थी.
सुप्रीम कोर्ट ने केरल की शराब नीति पर लगायी मुहर
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज केरल सरकार के 10 सालों के भीतर राज्य में पूर्णत: शराब बंद करने की नीति पर मुहर लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने केरल के बार में शराब बैन की नीति को जारी रखा है. केरल की ओमन चांडी सरकार ने पिछले साल एक नीति पेश की थी, जिसके अनुसार, केरल को अगले दस साल में पूर्णत: शराब मुक्त राज्य बना देना है. इससे सर्फि पांच सितारा होटलों को छूट दी गयी है.
सुप्रीम कोर्ट ने दो, तीन व चार सितारा बार वालों की शराब परोसने की अनुमति मांगे जाने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया. वहां सर्फि पांच सितारा होटलों में शराब परोसी जा सकेगी.
डीडीसीए जांच के लिए सुब्रमण्यम ने डोभाल से मांग अफसर
नयी दिल्ली : दल्लिी की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा डीडीसीए मामले की जांच के लिए बनायी गयी गोपाल सुब्रमण्यम जांच आयोग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पत्र लिख कर आयोग के लिए अधिकारियों व आवश्यक कर्मियों की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्हें इस मामले की जांच के लिए सीबीआइ, आइबी व दल्लिी पुलिस के अधिकारियों की जरूरत है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे इसके लिए एक एसआइटी गठित करना चाहते हैं.
सुब्रमण्यम ने इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा है कि आयोग इस मामले में एक एसआइटी का गठन कर सकता है, जिसके लिए मैंने सीबीआइ, आइबी व दल्लिी पुलिस से तीनों से चार से पांच अधिकारियों की मांग की है.
रघुवीर चौधरी को मिलेगा वर्ष 2015 का ज्ञानपीठ
नयी दिल्ली : वर्ष 2015 के लिए साहत्यि क्षेत्र का प्रतष्ठिति भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार जाने माने गुजराती साहत्यिकार रघुवीर चौधरी को प्रदान किया जाएगा.
एक आधिकारिक वज्ञिप्ति में आज बताया गया, ह्यह्यज्ञानपीठ चयन बोर्ड ने 51वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चौधरी के नाम पर मुहर लगायी. इस बैठक की अध्यक्षता वरष्ठि साहत्यि आलोचक नामवर सिंह ने की.’ वज्ञिप्ति के अनुसार गुजराती के प्रतष्ठिति उपन्यासकार गांधीवादी चौधरी का जन्म वर्ष 1938 में हुआ. उन्होंने कविता, नाटक जैसी अन्य साहत्यिकि विधाओं में भी महत्वपूर्ण लेखन किया है. उनके साहत्यि सृजन पर गोवर्धनराम त्रिपाठी, काका कालेलकर, सुरेश जोशी, प्रो. रामदरश मश्रिा और प्रो जीएन डिकी का प्रभाव दिखाई देता है. वह कई पत्र-पत्रिकाओं से स्तंभकार के रूप में भी जुड़ रहे हैं.
बिहार की कानून व्यवस्था पर बोले लालू, लोग डरें नहीं
पटना : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर विपक्षी खेमे की ओर से लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कहा है कि राज्य सरकार अपराध के खिलाफ कृतसंल्पित है और सूबे में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि अपराध खत्म करने के लिए राज्य की जनता सरकार को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में यहां कानून का राज कायम है एवं उसे और मजबूती के साथ लागू किये जाने पर जोर दिया जाएगा.
आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर श्रृंखला जीती
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 177 रन से हराकर श्रृंखला और फ्रेंक वारेल ट्राफी जीत ली. आस्ट्रेलिया ने होबार्ट में पहला टेस्ट एक पारी और 212 रन से जीता था. उसने आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 282 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 179 रन पर घोषित करके आस्ट्रेलिया ने 459 रन की बढ़त बनायी थी. वेस्टइंडीज ने चाय तक चार विकेट पर 146 रन बनाये थे.
छठे विकेट के लिए कप्तान जासन होल्डर और पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 100 रन की साझेदारी की लेकिन आखिरी चार विकेट जल्दी गिरने से नर्धिारित समय से 1 . 3 ओवर पहले ही वेस्टइंडीज को पराजय का सामना करना पडा. होल्डर ने 86 गेंद में 68 रन बनाये जबकि रामदीन ने 90 गेंद में 59 रन की पारी खेली जो दो साल में उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है. स्पिनर नाथन लियोन को मैन ॲाफ द मैच चुना गया, जन्हिोंने सात विकेट चटकाये.