14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय में पढ़ाई व मध्याह्न भोजन की बदहाल स्थिति पर हंगामा

विद्यालय में पढ़ाई व मध्याह्न भोजन की बदहाल स्थिति पर हंगामा फोटो नं. 37 कैप्सन-विद्यालय में हंगामा करते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राहठा में पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों में गुड़िया कुमारी, शबनम कुमारी, अलका कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, सुहानी कुमारी, […]

विद्यालय में पढ़ाई व मध्याह्न भोजन की बदहाल स्थिति पर हंगामा फोटो नं. 37 कैप्सन-विद्यालय में हंगामा करते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राहठा में पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों में गुड़िया कुमारी, शबनम कुमारी, अलका कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, सुहानी कुमारी, अबजीत कुमार, रोहित कुमार, कृष्ण कुमार एवं दीपक कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक शिक्षक, शिक्षिका रहने के बावजूद भी हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी की गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन नहीं होता है. मध्याह्न भोजन में हरी सब्जी, तेल, मसाला एवं हल्दी की कमी रहने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं खाया जाता है. उस पर वर्ग छह, सात एवं आठ के आधा से अधिक छात्र-छात्रा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं बनने के कारण नहीं खाते हैं. कुल सात शिक्षक में से उपस्थित एक शिक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कुल 340 छात्र-छात्रा नामांकित हैं, जिसमें लगभग 120 छात्र-छात्रा उपस्थित हैं. रसोइया सुमित्रा देवी, सोनी देवी, द्रोपदी देवी एवं सुमित्रा देवी ने बताया कुल 10 किलो चावल का मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं एवं कई अभिभावक ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. इसमें यदि शीघ्र सुधा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें