निर्माण शुरू नहीं करनेवालों पर होगी एफआइआर डीडीसी ने की लंबित भवन निर्माण की समीक्षा30 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश गोपालगंज. कई विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अब तक भी लंबित है. राशि का उठाव कर भवन निर्माण शुरू नहीं करनेवाले हेडमास्टरों (अभिकर्ता) पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह बात डीडीसी जीउत सिंह ने जिला पर्षद सभागार में आयोजित लंबित भवन निर्माण की समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही. इस दौरान डीडीसी ने चिह्नित लंबित भवन निर्माण कार्य की स्कूलवार समीक्षा की. वैसे निर्माणाधीन भवन जिनका प्लास्टर आदि बाकी हैं, उन्हें 15 जनवरी तक तथा जिसकी छत आदि बाकी है, उसे 30 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश डीडीसी ने दिया. जनवरी में होगी इसकी समीक्षा डीएम द्वारा जनवरी में इससे संबंधित होनेवाली समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी जेइ तथा टीएस को निर्देश दिया गया कि वे चिह्नित विद्यालयों की अद्यतन रिपोर्ट साथ लाना सुनिश्चित करेंगे. यह निर्देश डीडीसी ने दिया.अनुपस्थित हेडमास्टरों के वेतन पर रोक लंबित भवन निर्माण समीक्षा के दौरान कई स्कूलों के हेडमास्टर बैठक से अनुपस्थित पाये गये. डीडीसी ने इसे गंभीरता से लिया तथा उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.पूर्व हेडमास्टरों को दी जायेगी सूचना वैसे चिह्नित विद्यालयों के हेडमास्टर जो स्थानांतरित होकर कहीं दूसरे स्कूल में चले गये हैं, उन्हें लंबित भवन निर्माण की सूचना दी जाये. डीडीसी ने डीपीओ सर्वशिक्षा को निर्देश दिया कि वे विशेष रूप से इस पर पहल करें तथा 30 जनवरी तक लंबित भवन निर्माण को लेकर उन्हें चेतावनी दें कि वे भवन निर्माण करना सुनिश्चित करें.लंबित भवन निर्माण के लिए बनेगी टीमडीडीसी ने चिह्नित लंबित भवन निर्माण को लेकर एक टीम गठित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समयसीमा के अंदर भवन निर्माण को लेकर दिये गये निर्देश का पालन नहीं करनेवाले हेडमास्टर पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. विदित हो कि 130 स्कूलों के अंतर्गत 139 योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण, पीओ मनोज कुमार, सभी बीइओ, संबंधित एइ, जेइ व टीएस आदि भी थे.
नर्मिाण शुरू नहीं करनेवालों पर होगी एफआइआर
निर्माण शुरू नहीं करनेवालों पर होगी एफआइआर डीडीसी ने की लंबित भवन निर्माण की समीक्षा30 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश गोपालगंज. कई विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य अब तक भी लंबित है. राशि का उठाव कर भवन निर्माण शुरू नहीं करनेवाले हेडमास्टरों (अभिकर्ता) पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह बात डीडीसी जीउत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement