मार्टिन गप्टिल की 30 गेंदों में 93 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को क्राइस्टचर्च वनडे मुक़ाबले में 10 विकेटों की करारी शिकस्त दी.
इस दूसरे वनडे मुक़ाबले को जीतने के साथ ही न्यूज़ीलैंड सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है.
29 वर्षीय गप्टिल ने 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की और हमवतन ब्रैंडन मैकलम के 18 गेंदों पर अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
हालाँकि गप्टिल सबसे तेज़ 16 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाने के एबी डिविलियर्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
गप्टिल ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की मैदान के चारों तरफ़ धुनाई की और अपनी पारी में आठ गगनचुंबी छक्के और नौ चौके लगाए.
गप्टिल की इस पारी से न्यूज़ीलैंड ने जीत का लक्ष्य बिना विकेट खोए 8.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
इससे पहले, श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 27.4 ओवरों में 117 रन बनाकर आउट हो गई.
न्यूज़ीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ मैट हैनरी ने चार विकेट चटकाए, जबकि मैकग्लेहन ने तीन बल्लेबाज़ों का आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)