Advertisement
कोताही बरतने वाले तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण
जागरूकता कार्यक्रम चलाने का दिया टास्क छिड़काव कर्मियों को माइक्रो प्लान जमा करने का निर्देश गोड्डा : सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मलेरिया विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. जिसमे मुख्य तौर पर सिविल सर्जन डॉ सीके शाही शामिल हुये. इस दौरान सीएस डॉ शाही ने मलेरिया विभाग के कार्य प्रगति की […]
जागरूकता कार्यक्रम चलाने का दिया टास्क
छिड़काव कर्मियों को माइक्रो प्लान जमा करने का निर्देश
गोड्डा : सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मलेरिया विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. जिसमे मुख्य तौर पर सिविल सर्जन डॉ सीके शाही शामिल हुये. इस दौरान सीएस डॉ शाही ने मलेरिया विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा की.
डॉ शाही ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे मलेरिया सलाहकार रमेश कुमार सिंह से गांव स्तर पर कार्य करने वाले विभाग के स्लाइड कर्मियों के कार्य की जानकारी ली. सीएस डॉ शाही ने कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में ठाकुरगंगटी के कर्मी शाहील परवेज, बोआरीजोर के कर्मी शाहीद जफर व पथरगामा के कर्मी संजय कुमार से स्पष्टीकरण करने का निर्देश मलेरिया सलाहकार श्री सिंह को दिया गया.
बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी व पथरगामा के कार्य असंतुष्ट
समीक्षा के दौरान सीएस डॉ साही ने बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी व पथरगामा क्षेत्र में मलेरिया स्लाइड कार्य नहीं होने पर सीएस असंतुष्ट हुए. विभाग के प्रखंडस्तरीय स्लाइड संग्रह कार्य में कोताही बरतने के मामले में सीएस ने त्वरीत संज्ञान लेकर कर्मियों को शो कॉज किया. लेकिन कर्मियों की ओर से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया.
माइक्रो प्लान चार जनवरी तक जमा करें
मलेरिया सलाहकार श्री सिंह ने डीडीटी छिड़काव कार्य को लेकर सभी कर्मियों को चार जनवरी तक माइक्रो प्लान जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी कर्मियों को एक बर्ष तक के कार्य के लिए कैलेंडर बनाने की बात कही. किस तिथि में कौन सा कार्य करना है, निर्धारित करने को कहा गया है.
माह में पांच दिन होगा जागरूकता कार्यक्रम
श्री सिंह ने कहा कि मलेरिया व कालाजार से लोगों को बचाने के लिए स्कूल व ग्राम सभा स्तर पर माह में चार दिन जागरूकता कार्यक्रम कराने पर बल दिया. इस दौरान यूनिसेफ जिला को-ऑर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, अजय कुमार, दिवाकांत प्रसाद, शिवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement