Advertisement
दो लाख के अवैध लॉटरी के साथ एक धराया
पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर हरिणडांगा बाजार से अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े एक थोक विक्रेता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी अजय लिंडा को नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार में कार्यालय खोल कर अवैध रूप से लॉटरी का धंधा किये जाने की जानकारी मिली थी. […]
पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर हरिणडांगा बाजार से अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े एक थोक विक्रेता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी अजय लिंडा को नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार में कार्यालय खोल कर अवैध रूप से लॉटरी का धंधा किये जाने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने उपरोक्त कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने लॉटरी के कारोबार से जुड़े थोक विक्रेता मो कमाल को लगभग दो लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार मो कमाल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पाकुड़ शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार चलाने वाले गिरोह का खुलासा जल्द किये जाने का भी दावा किया है.
प्रतिदिन करोड़ों का होता है खेल
ऐसे तो पश्चिम बंगाल में उपरोक्त लॉटरी का धंधा को जहां वैध माना जाता है. वहीं झारखंड में लॉटरी का कारोबार को प्रशासन ने अवैध करार दिया है. पाकुड़ जिला मुख्यालय पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण पश्चिम बंगाल के व्यापारियों द्वारा आसानी से इस क्षेत्र में लॉटरी के धंधे को वृहत पैमाने पर चला रखा है.
सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन उपरोक्त अवैध लॉटरी के धंधे से करोड़ों का कारोबार थोक व खुदरा विक्रेता करते हैं. उपरोक्त धंधे से जुड़े कारोबारियों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों से लेकर कारोबार में चोट पहुंचाने वाले हर संभावित लोगों को भी मैनेज किया जाता है. बहरहाल एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के पश्चात लोगों में अब एक उम्मीद भी जगी है.
कारोबार के कारण उजड़ जाते हैं कई घर
एक ओर लॉटरी के धंधे से जुड़े कारोबारी जहां मालामाल हो रहे हैं. वहीं लॉटरी खेलने वालों का घर भी उजड़ रहा है. जानकार लोगों का मानना है कि काफी संख्या में इस क्षेत्र में लोगों को लॉटरी खेलने की लत लग गयी है.
अमीर व मध्यम वर्गीय लोग जहां इसे अपनी किस्मत आजमाने को लेकर खेलते हैं, वहीं सबसे ज्यादा दैनिक मजदूर इससे प्रभावित होते हैं. एक सामाजिक संगठन द्वारा किये गये सर्वे के मुताबिक 70 प्रतिशत से भी ज्यादा लॉटरी खेलने वाले लोगों में दैनिक मजदूर शामिल हैं. जल्द अमीर बनने की लालच से ऐसे मजदूर प्रतिदिन मजदूरी के पश्चात लॉटरी खरीद कर अपनी किस्मत आजमाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement