बेतिया : वर्ष 2015 में महज अब तीन दिन शेष रह गये हैं. तीन दिनों बाद नया साल नये लक्ष्य के साथ आ जायेगा. लेकिन पुराने साल का ही लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने का कौन कहे. उसका 10 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है. यह हाल जिले के मनरेगा योजना का है. इस जिला में मनरेगा के तहत 40 लाख मानव दिवस इस वित्तीय वर्ष सृजित करने थे.
लेकिन दिसंबर माह तक कुल 3.50 लाख मानव दिवस सृजित किये गये हैं. डीडीसी राजेश मीणा ने ही इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य 40 लाख था. लेकिन अब तक महज 3.50 लाख ही मानव दिवस सृजित किया गया है. सोमवार को वे इसी पर मनरेगा पीओ, जेई, एकाउटेंट के साथ बैठक कर रहे थे.