दरभंगा़ : बलभद्रपुर स्थित शेखर क्लासेज अंग्रेजीएवं स्किल डेवलपमेंट संस्थान के 16वें वार्षिकोत्सव पर कई प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया. ज्योत्सना को जानकी देवी स्कॉलरशिप, मोनू निहारिका को उपेंद्र प्रसाद फ्री स्कॉलरशिप, प्रभु एवं रूचि को प्रमोद बिहारी सिन्हा को फ्री स्टूडेंटशिप, शालिनी एवं अंजली को मनोरसा सिन्हा फ्री स्टूडेंट फ्रीशिप तथा रूपा एवं अनलि को सांझ प्रमोद सिन्हा फ्री स्टूडेंटशिप से पुरस्कृत किया गया.
वही रवि, विक्रम, ज्ञान, रागिनी, रानी, प्रेमिका, शिवानी, प्रदीप, रूपा तथा मिनाक्षी को डीसए से पुरस्कृत किया गया. इसके पूर्व वार्षिकोत्सव के उद्घाटन उद्बोधन में नगर विधायक संजय सरावगी ने संस्था के नैतिक शिक्षा पर बल देने की प्रवृत्ति की सराहना किये. मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा निहाल बेग से बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी को सराहा. संस्था के निदेशक निखिल गौरव, शिक्षक ओपी राय, दिनेश झा, कुंदन गुप्ता, प्रतीक आदि ने विचार व्यक्त किया.