बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के खादीग्राम के समीप लभेत चौक पर सोमवार की सुबह दो वाहन की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि चार यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त चौक पर एक कमांडर जीप पर पैसेंजर को बिठाया जा रहा था. तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक यात्री की पहचान भंडरा निवासी वृद्ध महिला यशोदा देवी के रूप में की गयी है,
जबकि घायल रंजीव दास, नरेश दास साकिन नौवाठीका थाना लक्ष्मीपुर व मुख्तार अंसारी साकिन पाड़ों थाना बरहट है. घायल यात्रियों ने बताया कि सुबह में बीआर 08 सी 0181 गाड़ी पर लक्ष्मीपुर से सवार हो कर जमुई आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने लभैत चौक पर खड़ी वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया.