14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलिहान में रखे सैकड़ों बोझे धान जल कर राख

जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में बीती रात आग लगने के कारण दो किसानों का सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. घटना रविवार की देर रात्रि की बतायी जाती है. आग लगने के कारण राम सुजन सिंह तथा ललन प्रसाद का धान का सैकड़ों बोझा जल कर राख हो गया. दूसरी […]

जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में बीती रात आग लगने के कारण दो किसानों का सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. घटना रविवार की देर रात्रि की बतायी जाती है. आग लगने के कारण राम सुजन सिंह तथा ललन प्रसाद का धान का सैकड़ों बोझा जल कर राख हो गया.

दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना सोमवार सुबह की बतायी जाती है. दुल्हिनगंज निवासी विक्रमा सिंह के घर खाना बनाने के दौरान गैस के रिसाव के कारण सिलिंडर में आग पकड़ लिया और देखते-देखते भयावह रूप ले लिया.

लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी, लेकिन मौके पर फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले स्थानीय मुखिया मनोज कुशवाहा तथा अन्य लोगों के सूझ-बूझ व प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने के कारण घर में रखे कुछ सामग्री जल कर राख हो गयी. वहीं आग बुझाने के दौरान विक्रमा सिंह झुलस गये, जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया. मुखिया मनोज कुशवाहा ने सरकारी स्तर पर मिलनेवाले सहायता,

पीड़ित परिवार को मुहैया कराने का मांग प्रशासन से की है. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के दावा गांव में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ठंड में पुआल जला कर आग का आनंद लेने के दौरान निकली चिंगारी से खेत में रखे धान के बोझे में आग पकड़ लिया, जिससे सत्येंद्र यादव, विमल यादव, धर्मदेव चौधरी, राम जी पांडेय, बिहारी राम, गुरु यादव, जज यादव सहित एक दर्जन किसानों का 1000 से अधिक धान का बोझा जल कर राख हो गया.

स्थानीय किसानों ने अपना-अपना पंप सेट चालू कर लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. सूचना पाकर जगदीशपुर सीओ अमित कुमार रंजन घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया तथा पीड़ित किसानों सरकारी तौर पर मिलनेवाले सहायता के लिए संबंधित विभाग को अनुशंसा किया.

बिहिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड के चकरही गांव में एक खलिहान में आग लगने से 300 बोझा धान जल कर राख हो गया़ घटना को लेकर पीड़ित ग्रामीण राजू कुमार धानुक ने बताया कि खेत से काट कर धान का 300 बोझा खलिहान में लाकर रखा था, परंतु आग लग जाने से उनका सारा फसल जल कर राख हो गया, जिससे परिवार के समक्ष भूखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है़ मालूम हो कि गत 15 दिन पूर्व भी इसी गांव के एक अन्य व्यक्ति के खलिहान में आग लग जाने से सैकड़ों बोझा धान जल कर नष्ट हो गया था़ अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें