झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी की सरकार को एक साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए बधाई. प्रदेश के लोगों में इस बात को लेकर प्रसन्नता है कि सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर विश्व बैंक ने व्यवसाय सुगमतावाले प्रदशों में झारखंड को तीसरा स्थान दिया है.
पहले इस सूची में हम 29वें स्थान पर थे. पर झारखंड सिर्फ इससे ही विकसित नहीं हो जायेगा. आज इस राज्य की नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कब्जा बढ रहा है. हमारे संसाधनों, नौकरियों और संस्थानों पर सबसे पहले हमारा अधिकार है.
इस अधिकार को पाने के लिए स्थानीयता नीति का लागू होना अनिवार्य है. इससे हमारे राज्य से गरीबी दूर होगी अौर सबको नौकरी भी मिलेगी. अतः झारखंड सरकार से निवेदन है कि इस नीति को जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास करें. ऐसा नहीं होने पर झारखंड के युवाओं को आंदोलन के िलए विवश होना होगा.
– गौरव कुमार, चितरा, देवघर