सड़क जाम : हम नेता समेत 137 पर एफआइआरमानपुर व बोधगया में सड़क जाम की घटनाओं में हुई कार्रवाईसोमवार को आठ घंटे जाम रहा गया-डोभी मार्ग, लोग रहे बेहालफोटो- बोधगया 01- दोमुहान के समीप सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. वरीय संवाददाता, गया/मानपुरबात-बात में विरोध जताने के नाम पर सड़क पर उतरने से पहले सोच लें. पुलिस की सख्ती महंगी पड़ सकती है. विगत रविवार और सोमवार को क्रमश: अबगिला (मानपुर) व दोमुहान (बोधगया) में अलग-अलग मसलों पर विरोध जताने के लिए सड़क जाम करनेवाले 137 लोगों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है. इनमें 37 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर है. दोनों जगह मिला कर 100 (50-50) अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए हैं. मानपुर की घटना के सिलसिले में पुलिस ने हम के नेता शारीम अली सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. उधर, सोमवार को बोधगया के दोमुहान के पास गया-डोभी रोड को करीब आठ घंटों तक जाम रखनेवाले बैजूबिगहा व भागलपुर गांव के कुल सात युवकों के खिलाफ बाेधगया पुलिस ने नामजद एफअाइआर दर्ज कर लिया है. दोनों मामलों में सभी अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो सीडी द्वारा की जा रही है. उल्लेखनीय है कि विगत 26 दिसंबर को निकले एक जुलूस के दाैरान पुलिस के रवैये पर आक्रोश जताते हुए रविवार को मानपुर में नाराज लोगों का एक समूह गया-नवादा रोड पर काबिज होकर यातायात ठप कर दिया था. दूसरी तरफ, एक दिसंबर को बोधगया के बैजूबिगहा के रहनेवाले कमांडो यादव की हत्या के 27 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साये बैजूबिगहा व भागलपुर गांव के लोगों की भीड़ सोमवार को गया-डोभी रोड पर दोमुहान के पास जम गयी, जिससे बिहार-झारखंड के बीच यातायात की दृष्टि से इस अति महत्वपर्ण राजमार्ग पर करीब आठ घंटे तक आवाजाही बंद रही. पता चला है कि यहां सड़क जाम करनेवाले मगध विश्वविद्यालय के गेट पर भी कुछ देर के लिए काबिज हो गये थे, जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र व अन्य कर्मचारी भी परेशान हुए. रविवार की घटना के मामले में मुफस्सिल (मानपुर) पुलिस ने एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन पर यातायात अवरुद्ध करने के साथ ही सरकारी कामकाज में बाधा डालने, प्रशासनिक अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने आैर दो समुदायों को भड़काने का आरोप है. सोमवार को दोमुहान के पास गया-डोभी रोड जाम करनेवाले जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं, उनके बारे में सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि वे बीच सड़क पर उतर कर अराजक माहौल पैदा कर दिये थे. घंटों सड़क पर इनकी अराजक भीड़ के चलते आतंक का माहौल बना रहा, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हुईं. गया-डोभी रोड जाम करने के आरोप में जिन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज हुआ है, वे हैं- बैजूबिगहा के महेंद्र यादव, पिंटू यादव, पप्पू यादव, नीरज यादव व शंभु यादव और भागलपुर के गौतम सिंह व महेश्वर सिंह. उन्होंने बताया कि आरोपितों के आचरण के मामले में पुलिस से जब भी किसी विभाग से जानकारी मांगी जायेगी, इनके खिलाफ पुलिस प्रतिकूल टिप्पणी ही देगी.
BREAKING NEWS
सड़क जाम : हम नेता समेत 137 पर एफआइआर
सड़क जाम : हम नेता समेत 137 पर एफआइआरमानपुर व बोधगया में सड़क जाम की घटनाओं में हुई कार्रवाईसोमवार को आठ घंटे जाम रहा गया-डोभी मार्ग, लोग रहे बेहालफोटो- बोधगया 01- दोमुहान के समीप सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. वरीय संवाददाता, गया/मानपुरबात-बात में विरोध जताने के नाम पर सड़क पर उतरने से पहले सोच लें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement