बच्चा बरामद नहीं होने पर भाकपा ने निकाला मार्च संवाददाता, पटना भाकपा (माले) तथा महिला संगठन ऐपवा की तरफ से सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. 15 दिनों से लापता मासूम ऋषिकेश की बरामदगी नहीं कर पानेवाली आरके नगर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हाथ में तख्ती लिये लोगों ने बच्चा चोर गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग की. यह मार्च अशोक नगर रोड नंबर 11 में माैजूद निर्माण मजदूर यूनियन कार्यालय से निकाला गया. मौके पर संतोष सहर, रण विजय कुमार, पन्नालाल सिंह, अशोक कुमार के अलावा एेपवा नेत्री अनुराधा, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थीं. संगठन के लोगों ने कहा कि आये दिन बच्चों का अपहरण हो रहा है, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर खामोश हो जाती है, जबकि बच्चों को बाहर बेचा जा रहा है. लड़कियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. उनके शरीर के अंगों को निकाल लिया जा रहा है. इस तरह की तमाम वारदात होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. नेताद्वय ने कहा कि ऋषिकेश अपहरण कांड में वे लोग चुप नहीं बैठेंगे. पुलिस को जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की गयी है. मालूम हो कि 13 दिसंबर को दिन में अपने नानी के घर जकिरयापुर से ऋषिकेश गायब हो गया है. उसके पिता राकेश उसकी तलाश कर रहे हैं. पूरे इलाके में पोस्टर लगाया गया है और 11 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है, लेकिन उसका पता नहीं चला सका है.
बच्चा बरामद नहीं होने पर भाकपा ने निकाला मार्च
बच्चा बरामद नहीं होने पर भाकपा ने निकाला मार्च संवाददाता, पटना भाकपा (माले) तथा महिला संगठन ऐपवा की तरफ से सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. 15 दिनों से लापता मासूम ऋषिकेश की बरामदगी नहीं कर पानेवाली आरके नगर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. हाथ में तख्ती लिये लोगों ने बच्चा चोर गिरोह पर अंकुश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement