भूख की लड़ाइ की तरह है जमीन की लड़ाई: उदय नारायण चौधरीसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य में एक कहावत काफी प्रचलित हुआ. कहावह था जो जमीन को जोते-बोये, वो जमीन का मालिक होवे. हालांकि, यह कहावत ही रह गया. जिस तरह से हम पेट की भूख के लिए लड़ते है, उसी प्रकार हमें जमीन की लड़ाई को भी भूख समझ कर लड़ना होगा. श्री चौधरी सोमवार को दलित अधिकार मंच द्वारा रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय भूमिहीनों का भू-अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन का मालिकाना हक मिले, ताकि सम्मान पूर्वक जीवन जी सके. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार एजेसा पहला राज्य है, जो भूमि के लिए आंदोलन की शुरूआत किया और आज इस आंदोलन को दलित अधिकार मंच पूरे राज्य में आगे बढ़ा रहा है. दलित अधिकार मंच ने शराब बंदी को लेकर आंदोलन छेड़ा था. इस आंदोलन का ही परिणाम है कि राज्य सरकार ने शराब बंदी किया है. मंच के भूमि आंदोलन का भी परिणाम आयेगा. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा कि भूमिहीनों को जमीन का पर्चा तो मिल रहा है, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं हो पा रहा है. यह भूमिहीनों के सामने बड़ी समस्या है. मंच के आंदोलन का ही परिणाम है कि तीन डिसमिल से बढ़ा कर पांच डिसमिल जमीन देने का प्रावधान किया गया है. मंच के प्रदेश अध्यक्ष कपिलेश्वर राम ने कहा कि राज्य सकरार से 16 सूत्री मांग रखा. मांग पत्र के जरिये कहा कि 2016 के अंत तक भूमिहीनों की सूचि में किसी का नाम नहीं छुटना चाहिए. इस मौके पर बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष शुभमूर्ति, एक्शन एड के कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ कुमार, लैंडेसा के राज्य निदेशक विनय ओहदार, कासा के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
भूख की लड़ाइ की तरह है जमीन की लड़ाई: उदय नारायण चौधरी
भूख की लड़ाइ की तरह है जमीन की लड़ाई: उदय नारायण चौधरीसंवाददाता, पटना बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राज्य में एक कहावत काफी प्रचलित हुआ. कहावह था जो जमीन को जोते-बोये, वो जमीन का मालिक होवे. हालांकि, यह कहावत ही रह गया. जिस तरह से हम पेट की भूख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement