लंबित मामलों को दस दिनों के अंदर करें निष्पादित : डीएम फोटो 29 बांका 15 : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी निलेश देवरे व उपस्थित अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, बांका : जिला स्तरीय सभी विभागों की विकास कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश देवरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विभागों द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं, न्यायालय से संबंधित मामले, जन शिकायत कोषांग, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, एसी डीसी बिल, सेवांत लाभ, लोक सभा, विधान सभा सहित कई बिंदुओं की गहन समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने वैसे विभागीय पदाधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए 10 दिनों के अंदर पूर्व के लंबित मामलों एवं कार्यों को निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिये. साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने – अपने विभागों का रोकड़ बही एवं लॉक बुक को दुरूस्त करने का निर्देश दिये. जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति वितरण ससमय करने का निर्देश दिये. इसके लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिला अंतर्गत सभी बैंक शाखाओं से समन्वय बना कर सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का अविलंब खाता खुलवाने में सहयोग करने की बात कही. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा गया कि पूर्व के छात्रवृत्ति की राशि वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र अब तक जमा नहीं हो पाया है इस पर चिंता व्यक्त की गयी. डीएम ने उन्हें 2 जनवरी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने खास कर जन शिकायत से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिये है. निर्धारित समय सीमा पर मामलों का निष्पादन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही. इस अवसर पर अपर समाहर्ता एम एच रहमान, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन सुधीर कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार, जन शिकायत पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लंबित मामलों को दस दिनों के अंदर करें नष्पिादित : डीएम
लंबित मामलों को दस दिनों के अंदर करें निष्पादित : डीएम फोटो 29 बांका 15 : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी निलेश देवरे व उपस्थित अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, बांका : जिला स्तरीय सभी विभागों की विकास कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश देवरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement