बीस सूत्री बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – बैठक करते सदस्य एवं अधिकारी — बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन की कमी रहने के कारण एक ही भवन में प्रसूता कक्ष, दवाई भंडार लैब, दवाई वितरण, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करना हो रहा है मुश्किल —- प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार के अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सर्व प्रथम नये पदस्थापित पदाधिकारी से परिचय करवाया गया. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सा पदाधिकारी डा एसएन घन ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन की कमी रहने के कारण एक ही भवन में प्रसूता कक्ष, दवाई भंडार लैब, दवाई वितरण, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करना मुश्किल हो रहा है. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जमीन उपलब्ध करवाने हेतु कई बार वरीय पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी को पत्र भेज कर अवगत कराया गया. लेकिन इस पर किसी भी प्रकार ध्यान नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन निर्माण के लिए आयी राशि वापस चली गयी. वहीं परमेश्वरी मेहता ने कहा कि मौरा झरकाहा पंचायत के वार्ड दस के महादलित बस्ती वालों को टोला से मुख्य सड़क तक आने के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं है. जबकि टोला तक सरकारी सड़क है. लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया. इस बाबत कई बार महादलित टोला के लोगों द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क बनवाने की मांग की गयी है. लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है. वहीं बीस सूत्री सदस्य अशोक ठाकुर ने शंकरपुर प्रखंड के मौरा कबियाही के नाम से सरकार द्वारा आवंटित गैस एजेंसी, शंकरपुर क्षेत्र में संचालित नहीं होकर सिंहेश्वर में गैस एजेंसी का संचालन वर्षों से हो रहा है. जिस कारण शंकरपुर में गाड़ी से गैस लेकर आने वितरण करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है. वहीं आंगनबाड़ी विद्यालय के एमडीएम में लूट, जनवितरण में धांधली को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से सुनने बाद कहा गया. इन सभी अनियमितताओं पर जल्द ध्यान दिया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार, प्रखंड प्रधान सहायक अजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा यदुवंश यादव, जिला परिषद सदस्य रूणा देवी, मीरा देवी, लाल बहादुर शादा, मो सुलेमान, गोशाय यादव सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीस सूत्री बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा
बीस सूत्री बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – बैठक करते सदस्य एवं अधिकारी — बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन की कमी रहने के कारण एक ही भवन में प्रसूता कक्ष, दवाई भंडार लैब, दवाई वितरण, ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करना हो रहा है मुश्किल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement