दलित उत्पीड़न के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में लगी मुहर 34 दलित पीड़ित होंगे लाभान्वित फोटो नं-8,9गोपालगंज. दलित उत्पीड़न के पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि मिलेगी. इसको लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव के कार्यालय कक्ष में निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम एचएन देव ने की. इसमें विभिन्न थानों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा दर्ज कराये गये मामलों पर विचार विमर्श किया गया. सभी योग्य लाभुकों को मुआवजा राशि भुगतान किये जाने पर समिति के सदस्यों ने सहमति जतायी. जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया की दलित उत्पीड़न के 34 मामले लंबित थे. समिति के द्वारा मुआवजा राशि भुगतान कराये जाने को लेकर निर्णय लिया गया. वहीं, हत्या के मामले में एक परिजन को पेंशन की राशि चेक के माध्यम से भुगतान की गयी. 1 लाख 67 हजार रुपये का चेक बृजकिशोर मांझी को दिया गया. निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में कुल 12 लाख 43 हजार 750 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी, जिससे पीड़ितों के बीच वितरित किया जायेगा. बैठक में से उपविकास आयुक्त जीउत सिंह, ललन मांझी, डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.
दलित उत्पीड़न के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
दलित उत्पीड़न के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में लगी मुहर 34 दलित पीड़ित होंगे लाभान्वित फोटो नं-8,9गोपालगंज. दलित उत्पीड़न के पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि मिलेगी. इसको लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव के कार्यालय कक्ष में निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement