12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले की आधी-अधूरी सफाई से लोग परेशान

नाले की आधी-अधूरी सफाई से लोग परेशान रामगढ़ बाजार के लोगों को हो रही दिक्कतप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय बाजार स्थित नाले की हुई आधी अधूरी सफाई से रामगढ़ बाजार के लोगों में रोष व्याप्त है. वर्षों बाद नाले की हुई सफाई से लोगों में एक आस जगी थी कि नाली जाम की समस्या से निजात […]

नाले की आधी-अधूरी सफाई से लोग परेशान रामगढ़ बाजार के लोगों को हो रही दिक्कतप्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) स्थानीय बाजार स्थित नाले की हुई आधी अधूरी सफाई से रामगढ़ बाजार के लोगों में रोष व्याप्त है. वर्षों बाद नाले की हुई सफाई से लोगों में एक आस जगी थी कि नाली जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. लेकिन, बाजार में नाले के अधूरी सफाई होने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार, योजना के तहत नाले की सफाई नहीं कराये जाने के कारण पूरे बाजार के नाले की गंदगी को साफ नहीं किया जा सका. लोगों का मानना है कि इस नाले की सफाई अगर कार्य योजना के अनुसार करायी गयी होती, तो ये परेशानी देखने नहीं आती. अब लोग श्रम दान से नाले की आधे हिस्से की सफाई करने की योजना बना रहे हैं. नाले से निकाले गये कचरे व गंदगी सड़क से दुर्गंध निकल रही है. इससे राहगीरों व दुकानदारों को कफी परेशानी हो रही है. डा भरत मिश्रा की गली दक्षिण छोर से लेकर आदर्श बालिका उच्च विद्यालय वाली गली तक नाले की सफाई की गई है. क्या कहतीं हैं मुखिया – मुखिया फुलकेशरी देवी ने बताया कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए नाले की सफाई करायी गई है. आधे नाले की सफाई बहुत जल्द ही करा दी जायेगी. फोटो:-18.चंदे के पैसे से नाले की हो रही सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें