प्रखंड कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों का हंगामा राशन-केरोसिन नहीं मिलने से फूटा आक्रोश मुख्य द्वार जाम कर घंटों किया प्रदर्शन कूपन नहीं होने पर डीलर का अनाज देने से इनकार फोटो नं-11गोपालगंज. पूर्वी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि राशन कार्ड उपलब्ध होने के बावजूद कूपन नहीं मिला है. वहीं, पंचायत के डीलर विजय प्रकाश द्वारा कूपन नहीं होने का बहाना कर 423 यूनिट अनाज उपलब्ध होने के बावजूद देने से इनकार कर रहे हैं. विदित हो कि उक्त पंचायत में 3591 यूनिट अनाज वितरण के लिए कार्ड वितरित किया गया है. इस बार केवल 2650 कूपन ही वितरित किया गया है, जिससे 941 यूनिट अनाज के लाभुक सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित हैं. ग्रामीण मौके पर बीडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि कूपन वितरण मामले की जांच की जाये. जिले में बैठक होने की वजह से बीडीओ ने दूरभाष पर ही लोगों को समझाया व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष जूल्फेकार अली भुट्टो, जदयू अध्यक्ष सुनील बारी, पूर्व मुखिया अशोक पटेल, अरविंद पांडेय, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.क्या कह ती हैं मुखिया पंचायत के डीलर विजय प्रकाश द्वारा 423 यूनिट अनाज उपलब्ध होने के बावजूद नहीं दिया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गयी है. रफत जहांक्या कहते हैं अधिकारी चार जनवरी को टीम गठित कर मामले की जांच की जायेगी. मनमानी करनेवाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग से ही इस बार कम कूपन उपलब्ध हुआ है. कूपन वितरण की भी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. अशोक कुमार जिज्ञासु, बीडीओ, मांझा
BREAKING NEWS
प्रखंड कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों का हंगामा
प्रखंड कार्यालय का घेराव कर ग्रामीणों का हंगामा राशन-केरोसिन नहीं मिलने से फूटा आक्रोश मुख्य द्वार जाम कर घंटों किया प्रदर्शन कूपन नहीं होने पर डीलर का अनाज देने से इनकार फोटो नं-11गोपालगंज. पूर्वी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement