अंगरेजी हुकूमत से लड़ने का औजार था कांग्रेस कांग्रेस पार्टी ने मनाया 130वां स्थापना दिवससहरसा शहरपंडित राजेन्द्र मिश्र भवन कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 130वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक झंडा फहरा कर मनाया गया. जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही कांग्रेसजनों ने कांग्रेस की सेवा त्याग व राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान को याद किया. समारोह की अध्यक्षता करते पार्टी अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि पार्टी की स्थापना अंगरेजी हुकूमत को जनसमस्याओं से अवगत कराने के लिए किया गया था. वर्ष 1915 में महात्मा गांधी ने इसे आम जनता से जोड़कर अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने का औजार बना दिया. देश के कर्णधारों के बलिदान व गांधीजी के अथक प्रयास के बाद आजादी मिली. किंतु स्वार्थी तत्वों ने देश का बंटवारा करवाया. उन्होंने कहा आज विभाजनकारी घृणा फैलाने वाले तत्व देश में राजनीति कर सत्ता प्राप्त कर भारतीय समाज की बुनियाद को हिलाने में लगे हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व के सफल नेतृत्व में समाज की चट्टानी एकता को कायम रखेगी. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रामसागर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नईमउद्दीन, कुमार हीरा प्रभाकर, मुकेश कुमार झा, प्रवक्ता साबिर हुसैन, सुदीप कुमार सुमन, शोभाकांत झा, किरण वर्मा, मोईनउद्दीन, दिग्विजय कुमार सिंह, नरेशचंद्र अकेला, वीरेन्द्र पासवान, बैजनाथ झा, भरत झा, रामशरण कुमार, दिवाकांत गिरी, गिरीश झा, सूरज कुमार, अनिल कुमार मिस्त्री, संजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-कांग्रेस 25- पार्टी ध्वज फहराते कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्रस्थापना दिवस पर पीएचसी में फल वितरितसोनवर्षा राज. नेशनल कांग्रेस कमेटी अधिवेशन के 131 वां स्थापना दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पीएचसी के मरीजों के बीच फलों का वितरण किया. मरीजों के बीच फलों का वितरण के मौके पर युवाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि 131 वर्ष पुरानी गरीबों व किसानों की पार्टी से जुड़े रहने से हरेक कार्यकर्ता स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है. पार्टी की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की की नीति ही पार्टी को जीवंतता प्रदान करती है. अध्यक्ष श्री कुमार ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दिया. पीएचसी के मरीजों के बीच फलों के वितरण के मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार गौतम, उमाशंकर सिंह, पिंटू सिंह, केतन सिंह, आनंद शर्मा, अजित शर्मा, अखिलेश ठाकुर, विप्लव कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, बैजू सिंह, डिव्म्पल कुमार, मो शब्बीर आलम सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- कांग्रेस 26- पीएचसी में मरीजों के बीच फल बांटते कार्यकर्ता स्थापना दिवस पर किया झंडोत्तोलन बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामशरण कुमार की अध्यक्षता में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह झंडोत्तोलन कर मनाया गया. सेवा दल के नेता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामशरण कुमार ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना भारत के अमनचैन के लिए की गयी थी. दो सौ वर्षों तक भारत पर प्रभुत्व जमाये अंग्रेजों को कांग्रेस ने बेदखल कर दिया. आज भी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर समय भारत को विकास एवं अमनचैन की बात किया करते हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो गफ्फार खां, मोईम उद्दीन, बिन्देश्वरी प्रसाद यादव, बलदेव राय, पिंकू पासवान, गजेन्द्र यादव, अशोक कुमार, मो नौशाद, तेजो यादव, सोनाली देवी, कंचन कुमारी, अन्नु कुमारी, रिंकी कुमारी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अंगरेजी हुकूमत से लड़ने का औजार था कांग्रेस
अंगरेजी हुकूमत से लड़ने का औजार था कांग्रेस कांग्रेस पार्टी ने मनाया 130वां स्थापना दिवससहरसा शहरपंडित राजेन्द्र मिश्र भवन कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 130वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक झंडा फहरा कर मनाया गया. जिलाध्यक्ष प्रो विद्यानंद मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही कांग्रेसजनों ने कांग्रेस की सेवा त्याग व राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस के योगदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement