फाईल 6, अररिया की खबरें. थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में बाइक हो चुका है बरबाद – नहीं हो पायी नीलामी की कार्रवाई – इस दिशा में की जायेगी पहल: एसपी फोटो:1-नगर थाना के आगे लगाया गया बाइक प्रतिनिधि, अररिया यह तसवीर न तो बाइक के किसी शो रूम का है और न ही कबाड़ी का है. तसवीर है नगर थाना परिसर का. जहां मालखाना का प्रभार सौंपे जाने को ले लगभग 200 बाइकों को जंगल साफ कर पंक्ति बद्ध किया गया है. बाइक के अलावा ट्रक, चार चक्का वाहन, पिकअप वेन लगा हुआ है. इस पंक्ति में दुर्घटनाग्रस्त बाइक, चोरी की बाइक, अपराधियों को गिरफ्त में लेने के दौरान जब्त की गयी बाइक व लावारिस बरामद बाइक शामिल है. सबसे अहम यह कि वर्ष 1997 में जब्त बाइक भी थाना परिसर में लगी हुई है. बाइक की हालत जर्जर हो चुकी है. इन बाइकों की जगह कबाड़ खाना ही हो सकता है. लाखों रुपये का बाइक बरबाद हो चुका है. सवाल उठता है कि आखिर ऐसे बाइक की नीलामी क्यों नहीं कर दी गयी. जिससे सरकारी खजाने में राजस्व की प्राप्ति होती. यह नजारा अमूमन जिले के तमाम थाना परिसर का है. थाना परिसरों में जब्त या बरामद दो दर्जन से अधिक साइकिल भी बरबाद हो चुके हैं. कहते हैं पुलिस अधीक्षकएसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इस बाबत बताया कि जो वाहन लावारिस पाया गया या जिस बरामद वाहन का जिक्र कांड दैनिकी में अंकित नहीं है, उसका थाना स्तर से नीलामी का प्रावधान है. एसडीओ व एसडीपीओ इसका अनुश्रवण करते हैं. ऐसे वाहन की निलामी प्रत्येक छह माह पर की जा सकती है. जो नहीं हो पाया है. न्यायालय द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी न्यायालय के आदेश पर ही किया जा सकता है. इस दिशा में पहल किया जायेगा. जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी.
फाईल 6, अररिया की खबरें. थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में बाइक हो चुका है बरबाद – नहीं हो पायी नीलामी की कार्रवाई – इस दिशा में की जायेगी पहल: एसपी
फाईल 6, अररिया की खबरें. थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में बाइक हो चुका है बरबाद – नहीं हो पायी नीलामी की कार्रवाई – इस दिशा में की जायेगी पहल: एसपी फोटो:1-नगर थाना के आगे लगाया गया बाइक प्रतिनिधि, अररिया यह तसवीर न तो बाइक के किसी शो रूम का है और न ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement