18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शक्षिकों का मांगों को ले धरना नौ को

प्रारंभिक शिक्षकों का मांगों को ले धरना नौ को सहरसा मुख्यालय. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राज्य संघ की अपील पर जिला संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के दौ सौ शिक्षकों का वेतन भुगतान छह […]

प्रारंभिक शिक्षकों का मांगों को ले धरना नौ को सहरसा मुख्यालय. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राज्य संघ की अपील पर जिला संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के दौ सौ शिक्षकों का वेतन भुगतान छह माह से नहीं होने व तीन माह से जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने की बात कही गयी. शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं का भी निदान अधिकारियों द्वारा नहीं होने की बात कही गयी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतन भुगतान नहीं होने पर नौ जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. बैठक में कंचन कुमारी, नूतन सिंह, गणेश रजक, अब्दुल बांकी रहमानी, प्रवीण कुमार, हिमांशु शेखर झा, मनमोहन कुमार, कैलाश मंडल, अभिनंदन कुमार, इंद्रदेव कुमार आदि मौजूद थे. अतिक्रमण से ग्रामीण परेशान सहरसा नगर. जिले के सौर बाजार-सोनवर्षा राज क्षेत्र के टेमा टोला, सूहथ व सिररही गांव में दबंग व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्र की यातायात पूर्ण रूप से बाधित है. ग्रामीणों ने बैठक कर इसकी सूचना पूर्व में सीओ सौर बाजार व सोनवर्षा राज तथा थाना प्रभारी सौर बाजार व सोनवर्षा राज को भी दी गयी. यहां भारी विवाद होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. अधिकारियों को आवेदन देने वालों में शत्रुघ्न यादव, राणा यादव, सत्यनारायण यादव, परमानंद यादव, विशेश्वर यादव, रामनंदन यादव, सहदेव यादव, राजीव कुमार, मिथिलेश, जालो यादव, उपेन्द्र यादव, उपेन्द्र शर्मा, जोरीलाल यादव, कामदेव प्रसाद , राजकुमार साहा, जटाशंकर साह, परमानंद यादव, राजेन्द्र यादव, रामनंदन यादव, लक्ष्मी पोद्दार, शकील अहमद, जनार्दन मिस्त्री, गणेश यादव, विजेन कुमार, लखन यादव, मणिंद्र, शिव कुमार यादव, रामवल्लभ यादव, मनोज यादव, सहदेव यादव, लालटुन पोद्दार, समी अहमद, भोला पोद्दार आदि शामिल हैं. शेफालिका को सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त सहरसा नगर प्रो शेफालिका वर्मा को मिथिला रत्न सम्मान मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रो वर्मा को मिले सम्मान से कोसी क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. खुशी व्यक्त करने वालों में भाजपा सहकारिता मंच के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार वशिष्ठ, किसान मोर्चा के रतन ठाकुर, बैद्यनाथ खिरहरि, भाजयुमो के विजय वसंत, गौतम कुमार, पंकज ठाकुर, बौआ झा, अंजन मिश्रा, विनय ठाकुर, आशिष टिंकू, योगेश पिंटू, कैलाश साह, सतीश चीकू, राजीव सिंह आदि शामिल हैं. प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव संपन्न पतरघट. प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव रविवार को पार्टी पर्यवेक्षक मो यूनूस की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. धबौली पूर्वी पंचायत के डेलीगेट सदस्य बिन्देश्वरी प्रसाद यादव ने विशेश्वर प्रसाद यादव उर्फ मोगल यादव के नाम का प्रस्ताव किया. जिसका समर्थन उपस्थित पंचायत अध्यक्ष व डेलीगेट सदस्यों द्वारा एकमत से समर्थन दिया गया. प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव उर्फ मोगल यादव के नाम की घोषणा सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने विधिवत रूप से किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्ष, डेलीगेट सदस्य सहित सभी क्रियाशील पार्टी सदस्यों के प्रति अपने समर्थन के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मैं निष्ठापूर्वक पार्टी संगठन के कार्यों को संपादित करूंगा. इस मौके पर रघुनंदन यादव, महेन्द्रचरण यादव, पूर्व राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, रमेशचन्द्र राणा, रमेश सिंह, राधारमण सिंह, अरुण यादव, उपेन्द्र यादव, मनोज पासवान, रविन्द्र यादव, संजय कुमार सिंह, वरीय राजद नेता दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.फोटो- चुनाव 22- प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव संपन्नहत्याकांड का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार पतरघट. ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत तिलाठी बस्ती में बीते गुरुवार को मामूली विवाद में गोली मारकर स्कूली छात्र दिलखुश कुमार की हत्या किये जाने के नामजद अभियुक्त मुख्य आरोपी को ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुख्य आरोपी संतोष यादव को जख्मी रहने की वजह से ओपी अध्यक्ष द्वारा पीएचसी पतरघट में इलाज करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में मुख्य हत्यारोपी संतोष यादव को जम्हरा काली स्थान के निकट से गिरफ्तार किया गया. हत्यारोपी संतोष यादव ने बताया कि घटना के समय मृतक दिलखुश द्वारा दबिया से प्रहार कर सर को जख्मी कर दिया था. जिसका छुपे रूप से इलाज करवा रहा था. वहीं मुख्य आरोपी संतोष यादव द्वारा भी ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. जिसकी सच्चाई का पता अनुसंधान व पर्यवेक्षण से होगा. घटना के बाद से पुलिस द्वारा लगातार छापामारी किये जाने से आरोपियों पर पुलिस का दबाव बना हुआ था. जिसके कारण ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम को घटना के छह दिन बाद ही बड़ी सफलता हासिल हुई है. फोटो- अपराधी 21- पुलिस स्टेशन में थानाध्यक्ष के साथ अपराधी सुकुमार यादव बने राजद के प्रखंड अध्यक्षसतरकटैयाराजद के संगठनात्मक चुनाव में रविवार को सर्वसम्मति से सुकुमार यादव को प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चुनाव किया गया.पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी शिवशंकर साह एवं परमेश्वर दास की मौजूदगी में श्री यादव को दुसरी बार प्रखंड का दायित्व सौपा गया है. श्री यादव को प्रखंड अध्यक्ष के पद पर चुने जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौर गयी है.कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर अतिशबाजी किया तथा मिठाईयां बांटी. दल के निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि श्री यादव के नेतृत्व में क्षेत्र में पार्टी का विकास होगा. इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य बिजेंन्द्र प्रसाद यादव,मुखिया पिंटु कुमार, पूर्व मुखिया बिरेंन्द्र यादव, विपिन यादव,रामनाथ यादव केवल यादव,मो अमीन साहब,अरूण यादव,बिष्णुदेव यादव,मनोज यादव,पूर्व सरपंच जगदीश यादव,अनिल यादव ,शिवप्रसाद यादव,योगेंन्द्र यादव,तेजनारायण यादव,सुखो यादव,शत्रुघ्न यादव, मो कुदुश, अशोक शर्मा, प्रमोद यादव,भीम पासवान, मदन यादव, अनंदी यादव, गिरिजेश यादव सहित कई मौजूद थे.कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गयासतरकटैयासोमवार को पुरीख स्थित शिवमंदिर प्रागंण में कांग्रेस का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया.प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी द्वारा गरीबों के हित में किये जा रहे कार्यो की सराहना किया गया. दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनीया गांधी के सहयोगात्मक रवैये के कारण देश में गरीबों की लड़ाई लड़ी जा रही है. कांगेस पार्टी नही एक विचार धारा है जो देश को नयी दिशा दी है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विश्वम्भर प्रसाद सिंह के निर्धन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई. इस कार्यक्रम में अशोक सिंह,अरविन्द सिंह,जयदेव ठाकुर,भरतनारायण झा,नवीन मिश्र,परशुराम ठाकुर, महाकांत राम, नंदलाल पासवान, रंजन मिश्र, उपेंन्द्र,रामकुमार राम, भोला मुर्मुर, गोपाल ठाकुर, विनोद ठाकुर अन्य मौजूद थे.फोटो- बैठक 23- स्थापना दिवस के मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता शोक संवेदना व्यक्त सतरकटैयासमाजिक कार्यकर्ता पुरीख निवासी विश्वम्भर प्रसाद सिंह के निर्धन पर कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के जिला महासचिव रंजीत सिंह बबलू,अमित सिंह,राजीव सिंह,मनोज सिंह,बच्चन झा सहित अन्य मौजूद थे.क्रिकेट टुर्नामेंट शुरूसतरकटैयामनकु मंडल हाई स्कूल मैदान में सोमवार से क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है. जिसका उदघाटन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णुदेव प्रसाद यादव,शत्रुघ्न यादव,कलीम साहब,नरेश यादव,विजय कुमार,सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.अंधेरी बनी विजेता सिमरी नगरअनुमण्डल अंतर्गत कुमेदान टोला सिटानाबाद मे स्व सुभाष कुमार यादव स्मृति टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन फीता काट कर किया गया़ उद्घाटन मैच सोनवर्षा कचहरी व अंधेरी के बीच खेला गया. जिसमे अंधेरी विजय हुई़ इस मौके पर चंदु शर्मा, मनीष, अजय, रतन, मुकेश, संतोष, विभाष सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें