जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने लिया कुंडघाट डैम निर्माण कार्य का जायजा बिहार का आदर्श डैम बनेगा कुंडघाट : मंत्री कुंडघाट में बनेगा सीआरपीएफ का स्थायी कैंप, पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित फोटो :10 (कुंडघाट डैम का निरीक्षण करते जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह व अन्य)प्रतिनिधि, सिकंदरा जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में निर्माणाधीन कुंडघाट जलाशय योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ललन सिंह के साथ स्थानीय विधायक सुधीर कुमार चौधरी उर्फ बंटी चौधरी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, विभाग के मुख्य अभियंता इंदुभूषण कुमार, अधीक्षण अभियंता पटना अंजनी कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पटना आर के झा, भागलपुर प्रक्षेत्र के अभियंता धरणीधर प्रसाद, एडीएम चौधरी अनंत नारायण, एसडीएम विजय कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ललन सिंह ने पहाड़ी वादियों व जंगलों से घिरे कुंडघाट के नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित होकर इस डैम को बिहार का सबसे बेहतर व आदर्श डैम बनाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. साथ ही इस खुबसूरत जगह को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की बात कही. मंत्री श्री सिंह ने प्रभारी एसपी सह एएसपी अभियान डीएन पांडेय को कुंडघाट में तत्कालीन रूप से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. ताकि नक्सलियों के भय से बंद पड़ा कुंडघाट डैम का निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ हो सके. उन्होंने कुंडघाट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थायी तौर पर सीआरपीएफ कैंप बनवाने की भी बात कहा. सीआरपीएफ कैंप के लिए स्थायी संरचना के निर्माण का आदेश भी प्रधान सचिव व मुख्य अभियंता को दिया. इस दौरान भुल्लो,सबलबीघा,कोड़ासी,जगदीशपुर समेत दर्जनों गांव के किसानों ने डैम से निकले नहर का एक नाला बहुआर नदी के दायीं ओर देने की मांग मंत्री ललन सिंह से की. जिससे डैम का फायदा बहुआर नदी से पूरब के लगभग दो दर्जन गांवों के किसानों को मिल सके. जिस पर मंत्री श्री सिंह ने विभागीय अभियंताओं को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डैम के निरीक्षण के पूर्व उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों व अभियंताओं के साथ डैम के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से डैम के निर्माण कार्य में तेजी लाने,डैम का निर्माण कार्य ससमय पूरा करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने अलीगंज प्रखंड के कैलाश डैम के जीर्णोंद्धार के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. माननीय मंत्री के साथ सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता ब्रजकिशोर चौधरी,अधीक्षण अभियंता जमुई कपिलदेव राम, डैम के प्रोजेक्ट मैनेजर रेड्डी,बीडीओ विकास कुमार,सीओ धर्मेंद्र कुमार भारती,थानाध्यक्ष विवेक भारती,जदयू नेता ई शंभूशरण,पूर्व प्रखंड प्रमुख सिंधु पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,मंजोष पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार,मनोज यादव, बौंडिल सिंह,मंटू सिंह,मनोज सिंह,सुरेश महतो,ब्रजेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Advertisement
जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने लिया कुंडघाट डैम नर्मिाण कार्य का जायजा
जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने लिया कुंडघाट डैम निर्माण कार्य का जायजा बिहार का आदर्श डैम बनेगा कुंडघाट : मंत्री कुंडघाट में बनेगा सीआरपीएफ का स्थायी कैंप, पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित फोटो :10 (कुंडघाट डैम का निरीक्षण करते जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह व अन्य)प्रतिनिधि, सिकंदरा जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement