बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान श्रीनगर. श्रीनगर फीडर के विद्युत उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौनी बिजली से परेशान हैं. इस कारण विद्युत उपभोक्ता आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. लोगों की शिकायत है कि जिस समय बिजली का कार्य नहीं होता है, उस समय को बिता कर रात के किसी समय में आना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनता दिख रहा है. विद्युत उपभोक्ता नितेश कुमार, परवेज, जलील, अवधेश चौहान, राकेश, रानव्वर आलम आदि ने बताया कि हर महीने प्रखंड क्षेत्र से विद्युत विभाग को लाखों रुपया का आमदनी होता है. किंतु क्षेत्र में आये दिन नाप तौल कर बिजली देना तथा उस पर आंख मिचौनी बिजली तथा लो वोल्टेज की समस्या विद्युत दिया जाता है,जो अधिकारी के मनमानी को दर्शाता है. इससे क्षेत्र के आम विद्युत उपभोक्ताओं में बिजली अधिकारी के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली में सुधार नहीं हुई तो शीघ्र ही जिला पदाधिकारी से मिल कर उन्हें इस बारे में अवगत कराया जायेगा.
बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान
बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान श्रीनगर. श्रीनगर फीडर के विद्युत उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौनी बिजली से परेशान हैं. इस कारण विद्युत उपभोक्ता आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. लोगों की शिकायत है कि जिस समय बिजली का कार्य नहीं होता है, उस समय को बिता कर रात के किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement