दूषित पानी पीने को मजबूर हैं डीएवी उच्च विद्यालय के छात्रसीवान . डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में अध्ययनरत लगभग चार हजार के करीब छात्र चापाकल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इतने छात्रों वाले इस विद्यालय में मात्र एक चापाकल है, वह भी स्वच्छ पानी नहीं देता है. विद्यालय द्वारा बार-बार विभाग को सूचना देने के बाद भी इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका. विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि चापाकल का पानी दूषित होने के बाद हमलोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विद्यालय में दो चापाकल हैं, जबकि दूसरा खराब पड़ा है. इस मामले में भी विभाग को सूचना उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका. एक तरफ जहां विद्यालय के शिक्षक मार्केट से स्वच्छ पानी खरीद कर पी रहे हैं, वही दूसरी ओर विद्यालय के छात्र चापाकल का दूषित पानी पी रहे हैं. शिक्षकों का कहना था कि चापाकल का पाइप खराब होने के बाद उसमें दूसरा पाइप डाला गया, वह भी टूट गया है. प्रधानाध्यापक आशा कुमारी ने बताया कि विभाग को इस बारे में सूचना दे दी गयी है.
दूषित पानी पीने को मजबूर हैं डीएवी उच्च वद्यिालय के छात्र
दूषित पानी पीने को मजबूर हैं डीएवी उच्च विद्यालय के छात्रसीवान . डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में अध्ययनरत लगभग चार हजार के करीब छात्र चापाकल का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. इतने छात्रों वाले इस विद्यालय में मात्र एक चापाकल है, वह भी स्वच्छ पानी नहीं देता है. विद्यालय द्वारा बार-बार विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement