जमशेदपुर. बिजली की खपत कम करने के लिए रेलवे सोमवार से अभियान शुरू करने जा रहा है. रेलवे क्वार्टरों से अंगरेज जमाने के बल्ब बदले जायेंगे. उसके साथ पर एलइडी बल्ब लगाये जायेंगे, ताकि बिजली की खपत पर रोक लगायी जा सके.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगर रेलवे के क्वार्टरों व अन्य स्थानों पर एलइडी का बल्ब लगा दिया जाये, तो कम से कम 40 फीसदी बिजली की खपत कम की जा सकती है. रेलवे सोमवार से अपने कर्मचारियों को बल्ब उपलब्ध करायेगा. एक रेलकर्मी को अधिकतम 10 (7 वाट की) बल्ब मिलेगा. टाटानगर की छह रेलवे कॉलोनी में 2200 क्वार्टर हैं. इनमें रेलकर्मियों ने अपने स्तर से बल्ब लगा रखे हैं. यह पहला मौका है, जब बल्ब बदलने के लिए रेलवे ने अपने स्तर पर पहल की है.