जोगबनी : शनिवार को मधेशी आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठी से सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेपाल के पूर्व उद्योग मंत्री राजेंद्र महतो बुरी तरह घायल हो गये थे. इस घटना के विरोध में रविवार को विराटनगर में जुलूस निकाला गया तथा जगह-जगह सभाएं की गयीं. शनिवार की हुए धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठी से नेपाल के पूर्व उद्योग मंत्री राजेंद्र महतो बुरी तरह घायल हो गये था. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मैं अपने मरते दम तक मधेशियों की मांग के लिए लड़ता रहूंगा.
जिसके बाद रविवार को मधेशी आंदोलनकारियों ने विराटनगर शहर के पूरी तरह बंद करवा दिया तथा पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ जुलूस निकाली तथा आमसभा की. संयुक्त मधेशी मोर्चा मोरंग के प्रवक्ता मो कादिर ने बताया कि पुलिसिया दमन के खिलाफ हमने जुलूस निकाल विराटनगर के सभी व्यवसायियों से अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया है. अगर इस दौरान किसी ने भी अपनी दुकानें खोली तो किसी भी प्रकार को क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.
वहीं विराटनगर के महावीर चौक में हुए आम सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त मधेशी मोर्चा के जिला संयोजक राजकुमार यादव ने कहा कि पुलिस अब बर्बरतापूर्ण व्यवहार पर उतर आयी है. शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी लाठियां भांज रही है. लेकिन हम मधेशी भी प्रण कर चुके हैं कि जब-तक संविधान में हमें हमारा वाजिब हक है नहीं मिल जाता हम पीछे नहीं हटेंगे व यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.