15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में गाड़ी चलायी, तो हाजत में गुजरेगी रात

रांची : रांची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग होगा. 31 दिसंबर व एक जनवरी काे विभिन्न चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनलाइजर लगा कर वाहन चालकों की जांच की जायेगी़ एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर […]

रांची : रांची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग होगा. 31 दिसंबर व एक जनवरी काे विभिन्न चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनलाइजर लगा कर वाहन चालकों की जांच की जायेगी़ एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नशे में वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पुलिस उनसे जुर्माना वसूलेगी.

वहीं अधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन किये जाने पर उस व्यक्ति को रात हाजत में बितानी पड़ेगी. इससे काफी हद तक शहर में क्राइम कंट्रोल भी किया जा सकेगा़ वर्तमान में पांच ब्रेथ एनलाइजर मशीन रांची पुलिस के पास है़ शनिवार काे इसका प्रयोग बिरसा चौक से शुरू कर दिया गया है़ रविवार को भी इससे जांच की गयी.

कैसे किया जाता है प्रयोग
ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर मशीन में एक पाइप लगी होती है़ शराब का सेवन किये हुए व्यक्ति को उस पाइप में फूंकने को कहा जाता है़ पाइप में फूंकते ही मशीन में 10 सेकेंड के अंदर अल्कोहल की मात्रा की रीडिंग हो जाती है. वहीं बटन दबाने पर प्रिंट आउट निकल जाता है़ उस पर जांच करनेवाले अधिकारी व शराब का सेवन करनेवाले व्यक्ति का हस्ताक्षर होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें