14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में भी तरंग का उमंग चरम पर

ठंड में भी तरंग का उमंग चरम पर बिजुली मवि संकुल पर आयोजित हुए तरंग दरभंगा. मध्य विद्यालय बिजुली संकुल संसाधन केंद्र पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उमंग ठंड में भी चरम पर रहा है. संकुलाधीन प्रतिभागी बच्चे प्रत्येक प्रतिस्पर्द्धा में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में जी-जान एक किये हुए थे. इनके सहपाठी […]

ठंड में भी तरंग का उमंग चरम पर बिजुली मवि संकुल पर आयोजित हुए तरंग दरभंगा. मध्य विद्यालय बिजुली संकुल संसाधन केंद्र पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में बच्चों का उमंग ठंड में भी चरम पर रहा है. संकुलाधीन प्रतिभागी बच्चे प्रत्येक प्रतिस्पर्द्धा में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में जी-जान एक किये हुए थे. इनके सहपाठी एवं स्कूल के शिक्षक बच्चों का हौसला आफजाई करने में रहे. तरंग के उद्घाटन उद्बोधन में सदर प्रखंड के बीइओ देवशरण राउत ने खेल को खेल भावना से खेलनी की अपील की. उनका कहना है कि इसमें किसी प्रतिभागी की जीत होती है तो कोई हारता है. इस जीत एवं हार को प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाकर इससे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए इसे सरकारी स्कूलों की उपलब्धि माना. तरंग प्रतियोगिता को विभिन्न स्पर्द्धा के 100 मीटर दौड़ में मो दिलशाद एवं पिंकी कुमारी तथा 400 मीटर दौड़ में अनिल कुमार एवं भारती कुमारी विजेता रहे. वहीं क्विज में समरीन एवं दिलकश, पेंटिंग में अन्नू कुमार एवं साधना कुमारी तथा संगीत में गजला कुमारी बाजी मार प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश पाया. प्रतियोगिता का संचालन संकुल समन्वयक इस्तेयाक कमीम शौकत तथा संकुल प्रभारी सह प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान कर रहे थे. जबकि इस मौके पर बीआरसी सदर के लेखापाल अनिल कुमार, मनोज ठाकुर, मुरत राम, अर्जुन कुमारी, रूपम कुमारी, मिथिलेश कर्ण, अशोक कुमार आदि मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के चयनित प्रतिभागी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें