बीजिंग : चीन ने निजता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर अमेरिका की आलोचनाओं के बीच आज अपने पहले आतंकवाद निरोधक कानून को मंजूर किया जो सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक अधिकार देता है. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्टैंडिंग कमेटी ने सर्वसम्मति से मसौदा कानून को पारित किया जिसे पहले सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने मंजूरी दी थी.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा, ‘‘नया कानून चीन और दुनिया के लिए ऐसे संवेदनशील समय में आया है जब पेरिस में आतंकवादी हमले, मिस्र के उपर रुस के एक यात्री विमान पर बम से निशाना और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा बंधकों की हत्याओं के मामले दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे के बारे में चौकन्ना कर रहे हैं.”
इससे पहले चीन ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच और खासतौर पर संवेदनशील शिनझियांग प्रांत में समन्वय बढ़ाने के लिए पहले नये आतंकवाद निरोधक अधिकारी के तौर पर एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की थी. शिनझियांग प्रांत में सुरक्षा बल अल-कायदा के समर्थन वाले ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) के आतंकवादियों के साथ संघर्ष कर रहे हैं.