13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल क्लाइमेट चेंज विषय पर गोष्ठी आज

ग्लोबल क्लाइमेट चेंज विषय पर गोष्ठी आज मुंगेर. जेटी फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को पूरबसराय दिलीप धर्मशाला में ” ग्लोबल क्लाइमेट चेंज ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता लामा नारायण सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि स्थानीय विजय कुमार विजय एवं विशिष्ट पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि […]

ग्लोबल क्लाइमेट चेंज विषय पर गोष्ठी आज मुंगेर. जेटी फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को पूरबसराय दिलीप धर्मशाला में ” ग्लोबल क्लाइमेट चेंज ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता लामा नारायण सिंह करेंगे. मुख्य अतिथि स्थानीय विजय कुमार विजय एवं विशिष्ट पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि होंगे. संचालन एफ शकेब करेंगे. फाइनल मैच 1 जनवरी को मुंगेर. नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी शुक्रवार को पोलो मैदान में मुंगेर टाउन क्लब द्वारा सरदार महेंद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट का एक दिवसीय फाइनल मैच खेला जायेगा. खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने बताया कि मैच गुरुप्रीत इलेवन बनाम राहुल इलेवन के बीच 20-20 ओवर का खेला जायेगा. टीम की घोषणा 30 दिसंबर को होगी. मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता, प्रणव कुमार यादव, राजेश जैन, शंभु गुप्ता होंगे. निधन पर शोक मुंगेर. शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी के सदस्य रामावतार प्रसाद यादव के निधन पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की. उपस्थित सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें