सब जूनियर स्पोर्टस मीट तरंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा रामपुर व एनसी घोष बना चैंपियनफोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : कबड्डी के अव्वल प्रतिभागी. प्रतिनिधि, जमालपुर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर के बैनर तले एक दिवसीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट का आयोजन रेलवे मैदान में किया गया. उद्घाटन पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार पासवान ने किया. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रामपुर बालक वर्ग में तो एनसी घोष बालिका मध्य विद्यालय बालिका वर्ग में चैंपियन रही.प्रतियोगिता में संकुल के सभी पांच मध्य विद्यालयों के कुल 167 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिनमें भारती आर्य मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मोहनपुर तथा वलीपुर शामिल थे. नेतृत्व संकुल समन्वयक नीलम कुमारी ने किया. उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागी आगामी 5 जनवरी को प्रस्तावित प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट में शामिल होंगे.निर्णायक मंडली में सोमदत्त शर्मा, नेहा, विभा तथा चंद्रा शामिल थे.प्रतियोगिता का परिणाम—————लंबी कूदबालक : नवीन मुरमू : भारती आर्य म. विद्याबालिका : शबाना बानो : म.वि.मोहनपुरऊंची कूद बालक : आदित्य राज : म.वि.रामपुरबालिका : स्मिता कुमारी : म. वि. रामपुरक्विजबालक : विशाल कुमार : म.वि.वलीपुरबालिका : स्मिता कुमारी : एनसी घोष विद्यावर्ड मीनिंग बालक : अभिनव राज : म.वि मोहनपुरबालिका : श्रेया राज : म.वि. मोहनपुरपेंटिंगबालक : प्रियांशु कुमार : म.वि. मोहनपुरबालिका : रागिनी कुमारी एनसी घोष विद्यासुगम संगीतबालक : अमन कुमार : म.वि.रामपुरबालिका : स्मिता कुमारी : एनसी घोष विद्याकविता लेखनबालक : गौरव कुमार : म.वि. रामपुरबालिका : अभिषिका कुमारी : म.वि. रामपुरकंप्रिहेंसनबालक : गौरव कुमार : भारती आर्य विद्याएक सौ मीटर दौड़बालक: प्रिंस कुमार : म.वि. मोहनपुरबालिका : वर्षा कुमारी : म.वि. रामपुर4 सौ मीटर दौड़बालक : सौरव कुमार : म.वि.मोहनपुरबालिका : इशिका : म.वि. मोहनपुरकबड्डी बालिका वर्ग : आकृति, अलीशा, प्रियंका, आरती, सोनम, मोनी, आरती सभी एनसीघोष बा.म. विद्या.निधि, नेहा तथा समीक्षा सभी म.वि.रामपुरकबड्डी बालक वर्ग किशन, श्रवण, दीपू, दशरथ, अविनाश तथा मंगल : सभी म.वि. रामपुरविशाल कुमार : म.वि. वलीपुरअमित : म.वि. भारती आर्य म.विराजा तथा बादल : म.वि. मोहनपुर
सब जूनियर स्पोर्टस मीट तरंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
सब जूनियर स्पोर्टस मीट तरंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा रामपुर व एनसी घोष बना चैंपियनफोटो संख्या : 17 फोटो कैप्सन : कबड्डी के अव्वल प्रतिभागी. प्रतिनिधि, जमालपुर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रामपुर के बैनर तले एक दिवसीय बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट का आयोजन रेलवे मैदान में किया गया. उद्घाटन पूर्व रेलवे इंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement