थर्ड के साथ सेकेंड पेपर भी रहा टफ पटना में 30 और भागलपुर में 8 केंद्रों पर हुई हुआ नेट-जेआरएफ- पहली बार तीन सत्रों में हुई परीक्षा संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से आयोजित नेट-जेआरएफ रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पहली बार सीबीएसइ ने नेट जेआरएफ की परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में किया था. हालांकि पहले और दूसरे शिफ्ट के आधे घंटे के गैप में किसी को भी परीक्षा सेंटर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अतिरिक्त एहतियात के तौर पर किसी को भी परीक्षा हॉल में पेन और घड़ी तक ले जाने की इजाजत नहीं थी. परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि थर्ड पेपर ने काफी परेशान किया. वहीं सेकेंड पेपर भी थोड़ा टफ था. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. परीक्षा सुबह अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई. छात्र समय से पहुंच गये थे. करीब एक घंटा पूर्व ज्यादातर छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे. सुबह 9.30 बजे से परीक्षा प्रारंभ होनी थी, जबकि 9.00 बजे ही छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री दे दी गयी थी. इसके बाद करीब पंद्रह मिनट तक छात्रों को आंसर शीट पर नाम, रौल नंबर आदि भरने के लिए समय दिया गया. पहले सीटिंग के बाद का 10.45 बजे छात्रों से कॉपी ले ली गयी. फिर आधे घंटे के गैप के बाद पुन: 11.15 में परीक्षा प्रारंभ हुई, जो 12.30 बजे समाप्त हुई. पहले पेपर में कुल 60 प्रश्नों में 50 के उत्तर देने थे. वहीं दूसरे पेपर में 50 में से 50 प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य थे. तीसरा पेपर 2.00 बजे से शुरू हुआ तो 4.30 बजे समाप्त हुआ. इसमें 75 प्रश्नों में सभी के उत्तर देने अनिवार्य थे. हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित थे. गलत उत्तर देने पर किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं थी. क्वालिफाइ होने की प्रक्रिया फर्स्ट राउंड क्वालिफिकेशन के लिए छात्रों को पहले पेपर में 40 प्रतिशत, दूसरे पेपर में 40 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 50 प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग के छात्रों को चाहिए. इसी प्रकार आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए फर्स्ट पेपर में 35 प्रतिशत, दूसरे पेपर में 35 प्रतिशत और तीसरे पेपर में 40 प्रतिशत अंक चाहिए. फर्स्ट राउंड अगर अभ्यर्थी क्वालिफाइ कर लेते हैं, तो क्वालिफाइड छात्रों के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी किया जायेगा. इस लिस्ट में जो छात्र आयेंगे, वे नेट क्वालिफाइड होंगे. इसके बाद नेट क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के लिए जेआरएफ के लिए अलग से कट ऑफ लिस्ट जारी की जायेगी. इस लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा वे जेआरएफ के लिए क्वालिफाइ हो जायेंगे. क्वालिफाइ के बाद लाभ जो छात्र नेट क्वालिफाइ करेंगे, वे अपने विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) की वेकैंसी निकलने पर उसके लिए होनेवाले साक्षात्कार के लिए डायरेक्ट इलिजिबल (योग्य) होंगे. इसके अतिरिक्त वे देश भर के किसी भी विवि में जहां उक्त विषय की पढ़ाई होती है, वहां पीएचडी के लिए आवेदन कर पायेंगे. उन्हें प्रीपीएचडी (पीआरटी) उतीर्ण होने या एमफिल करने की जरूरत नहीं होगी. 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने नहीं दिया नेटपटना. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट में 30 फीसदी अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाये. पूरे बिहार में यूजीसी नेट की परीक्षा में कुल 21 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इनमें से लगभग 12 हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो पाये. सीबीएसइ पटना रीजन से मिली जानकारी के अनुसार काफी संख्या में अभ्यर्थी यूजीसी नेट की परीक्षा में एबसेंट थे. लगभग 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने नेट नहीं दिया. इस बार नेट के लिए कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें पटना में 30 और भागलपुर में आठ परीक्षा केंद्र पर नेट लिया गया. हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी की संख्या में कमी देखी गयी.केवल एडमिट कार्ड ले जाने की थी अनुमतियूजीसी नेट देनेवाले अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र पर जाने दिया गया. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी तरह के कागजात ले जाने की अनुमति नहीं थी. मोबाइल और किसी भी तरह की डिवाइस को ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई थी. जिन अभ्यर्थियों के पास किसी भी तरह का डिवाइस पाया गया, तो उन्हें बाहर ही रखने के निर्देश दिये गये थे.- फरवरी में रिजल्टसीबीएसइ की मानें तो यूजीसी नेट का रिजल्ट फरवरी के दूसरे सप्ताह में आ जायेगा. चूंकि 28 दिसंबर, 2014 को हुए नेट का रिजल्ट देने में सीबीएसइ को लगभग चार महीने लग गये थे. इस कारण 28 जून का नेट देने में अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. रिजल्ट नहीं निकलने के कारण छात्र दोबारा आवेदन नहीं भर पाये थे, लेकिन इस बार सीबीएसइ जनवरी लास्ट या फरवरी के पहले सप्ताह में रिजल्ट दे देगा.आराम से हुआ नेटनेट अच्छी तरह से हो गया. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से पूरे एहतियात बरते गये थे. हर छात्र को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गयी थी. मोबाइल आदि ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. परीक्षा केंद्र पर समय का पूरा ख्याल रखा गया.आरआर मीणा, रीनजल ऑफिसर, सीबीएसइ पटना
BREAKING NEWS
थर्ड के साथ सेकेंड पेपर भी रहा टफ
थर्ड के साथ सेकेंड पेपर भी रहा टफ पटना में 30 और भागलपुर में 8 केंद्रों पर हुई हुआ नेट-जेआरएफ- पहली बार तीन सत्रों में हुई परीक्षा संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से आयोजित नेट-जेआरएफ रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पहली बार सीबीएसइ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement