15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार केसरी के सपनों को साकार करेंगे जल संसाधन मंत्री

बिहार केसरी के सपनों काे साकार करेंगे जल संसाधन मंत्रीप्रतिनिधि, लखीसरायबिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंंह ने 1960 ई में कुंदर बीयर जलाशय योजना का निर्माण किया था. 2015 में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसको बराज बनाने की डीआरपी बनाने का निदेश दिया है. इससे लखीसराय जमुई […]

बिहार केसरी के सपनों काे साकार करेंगे जल संसाधन मंत्रीप्रतिनिधि, लखीसरायबिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंंह ने 1960 ई में कुंदर बीयर जलाशय योजना का निर्माण किया था. 2015 में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसको बराज बनाने की डीआरपी बनाने का निदेश दिया है. इससे लखीसराय जमुई जिले के किसानों में काफी खुशी है. बताते चलें कि किसानों के पटवन के लिए 1960 ईसवी में बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने कुंदर जलाशय योजना की निर्माण कर नाला का भी निर्माण कराया था. इससे पीरी बाजार, कजरा, चानन, हलसी, रामगढ़ प्रखंडों के किसानों की पटवनों की एम मात्र व्यवस्था थी. इससे खरीफ फसल का अच्छा उत्पादन होता था व किसान खुशहाल थे. परंतु जलाशय व नाला भर जाने के कारण किसानों के लिए पटवन अनुपयोगी साबित होने लगी. इससेे किसानों को खेतों में पटवन की समस्या उत्पन्न होने लगी थी. किसानों की मांग पर सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने कुंदर जलाशय योजना को बराज बनाने के उदेश्य से विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह, मुख्य अभियंता व कार्यापालक अभियंता के साथ कुंदर जलाशय योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों की बराज बनाने की डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. बराज का निर्माण हो जाने से जिले के बड़हिया प्रखंड छोड़कर शेष प्रखंडों के किसान सिंचाई से लाभांवित होंगे. साथ ही जमुई जिले के सिकंदरा व जमुई प्रखंड के कई गांव इस योजना से लाभांवित होंगे. किसान रामचलित्र महतो, अशोक कुमार, काशी यादव आदि ने बताया कि बराज की निर्माण होने से कभी भी सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही खरीफ फसल की उत्पादन में वृद्धि हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें